प्रयागराज, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस ने जिले में ऑनलाइन सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, ऑनलाइन सट्टेबाजी का यह कारोबार बड़े शहरों में बैठे सटोरियों द्वारा मोबाइल फोन के जरिये संचालित किया जाता था। अतरसुइया इलाके से गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब चार लाख रुपये, 20 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है।
कई सालों से सक्रिय था गिरोह प्रयागराज पुलिस की गिरफ्त में आए ये लोग पिछले कई सालों से आईपीएल मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी कराकर लाखों रुपये कमाते थे। पकड़े गए लोग सिर्फ एजेंट के तौर पर काम करते थे, जबकि पूरा नेटवर्क दिल्ली और मुम्बई जैसे बड़े शहरों में बैठे लोगों की ओर से संचालित किया जाता था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य एक मोबाइल पर ऊपर के लोगों से भाव लेते थे और मोबाइल पर उसे आगे डिलीवर करते थे। अपने इस हाईटेक काम में ये लैपटॉप, टीवी व इंटरनेट का भी सहारा लेते थे। प्रयागराज के एसएसपी अतुल शर्मा के मुताबिक पकडे गए लोग आईपीएल के साथ ही दूसरे प्रमुख क्रिकेट सीरीज में भी सट्टेबाजी कराते थे। सभी आरोपी जिले के ही रहने वाले हैं। बतादें कि एसएसपी ने गिरोह को बेनकाब करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का ईनाम देने का एलान किया है।