बलिया, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बलिया जिले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश का नाम सोनू यादव उर्फ दीपक है। बदमाश सोनू ने यूपी और बिहार के कई जिलों में हत्या और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने पत्रकारों को बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मऊ के मधुबन की तरफ से शातिर दुर्दांत इनामी अपराधी सोनू यादव उर्फ दीपक अपने साथी राजन पासी के साथ बुधवार की रात कोई संगीन वारदात करने वाला है और उनके पास असलहे भी हैं। संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल उभांव थानाक्षेत्र के टंगुनिया गांव में हाहानाला—सोनाडीह रोड पर घेराबन्दी की गयी और पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की ।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के बाद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया, और उसके पास से 32 बोर की एक रिवाल्वर, आठ कारतूस, एक खोखा कारतूस एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । उसका साथी शातिर अपराधी राजन पासी रात का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस अब राजन की तलाश में जुट गई है।