Ghaziabad News Today: गाजियाबाद में बीते मंगलवार को वीवीआईपी इलाके में स्टील कारोबारी के घर पर करोड़ों रुपये की डकैती हुई थी, इस मामले में पुलिस ने आज सोमवार (13 जनवरी) को चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. 

Continues below advertisement

इस घटना के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी थी. पुलिस ने चौथे आरोपी को बिहार के मधुबनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से नगदी और चांदी के सिक्के बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, अब शत प्रतिशत रिकवरी हो गई है. 

पुलिस के मुताबिक, स्टील कारोबारी के घर डकैती की वारदात को अंजाम देने में चार ही लोग शामिल थे. इस वारदात का मुख्य आरोपी कारोबारी का घरेलू नौकर था, जिसने अपनी बहन की शादी के लिए अपने दोस्तों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.

Continues below advertisement

नौकरों के साथ मिलकर की डकैतीइस संबंध में एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की रात कवि नगर क्षेत्र में रहने वाले आरडी गुप्ता को हथियारों के दम पर बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें नगदी और जेवरात मिलाकर करीब 2 करोड़ रुपये का माल बदमाश लूट के ले गए थे. वारदात को उनके घरेलू नौकर चंदन ने अंजाम दिया था.

कवि नगर एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव मुख्य आरोपी ने दूसरे घरों में काम करने वाले अपने दोस्त चंदन, ओमप्रकाश और सुनील को इसमें शामिल किया था. घरेलू नौकर और मुख्य साजिशकर्ता चंदन, ओम प्रकाश और सुनील को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि चौथे फरार आरोपी चंदन को पुलिस ने बिहार के मधुबनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके कब्जे से 3 लाख 45 हजार रुपए और 47 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं.

बहन की शादी के लिए की डकैतीएसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक, मुख्य आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने डकैती के वारदात को अपनी बहन की शादी के लिए अंजाम दिया था. उसको पता था कि घर के सीसीटीवी बंद हैं और घर में सिर्फ बुजुर्ग दंपत्ति है. पुलिस के मुताबिक चौथे आरोपी चंदन के गिरफ्तार होने के बाद वारदात में शामिल सभी चार लोग गिरफ्तार हो गए हैं, साथ ही डकैती में लूट गया सारा माल बरामद हो गया है.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh के लिए मौसम विभाग का बड़ा फैसला, बनाया खास वेबपेज, मिलेंगी ये जानकारियां