उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के लिए ई वे बिल तैयार करने का मामला सामने आया हैं. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार पंजाब से गिरफ़्तार किया गया हैं. आरोपी की निशानदेही पर एक लैपटॉप भी बरामद किया गया, जिसमें 500 बोगस फर्मों का ब्योरा मिला है. 

Continues below advertisement

दरअसल बीते 24 अक्टूबर को मुरादाबाद राज्य कर विभाग की टीम ने 2 लोहे के स्क्रेप से भरी गाड़ियां पकड़ी थीं. इन गाड़ियों में एके इंटरप्राइजेज फर्म का माल भरा हुआ था, जिसमें कुछ कागज लगे हुए थे. ये फर्म जिस नंबर पर रजिस्टर्ड थी, उन दो मोबाइल नंबर पर 122 फर्जी बोगस फर्म दर्ज पायी गईं. जिसके बाद एसआईटी की टीम ने सिविल लाइंस थाने में दो एफआईआर दर्ज कराई. 

पंजाब से एक आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल ने पूरे नेटवर्क के खुलासे के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया. एसआईटी टीम ने पहले इस मामले में अखलाक, दानिश कबाड़ी और सुमित की गिरफ्तारी कर चुकी है. जिसके बाद एसआईटी के हाथ पंजाब के परविंदर तक पहुंच गए. 

Continues below advertisement

पुलिस की टीम ने इस नेटवर्क के लिए ई वे बिल तैयार करने वाले आरोपी परविंदर को गिरफ़्तार किया है. परविंदर पंजाब का ही रहने वाला है. काफी समय से इस काम में जुटा हुआ था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए हैं. 

लैपटॉप में कई फर्जी फर्मों का खुलासा

पुलिस ने आरोपी परविंदर की निशानदेही पर 4 मोबाइल, 3 सिम कार्ड, एक लेपटॉप, पैनकार्ड और आधार कार्ड बरामद किए हैं. आरोपी के लैपटॉप में 500 बोगस फर्मो का डाटा भी मिला है. इस डेटा से आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. 

जीएसटी चोरी का ये मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है. एसआईटी टीम लगातार इस मामले में कार्रवाई कर मामले की जाँच कर रही है. पुलिस इनसे जुड़े अन्य लोगों को लेकर भी पूछताछ कर रही हैं. जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.  

अलीगढ़ में युवक को कुत्ते ने काटा, कुछ ही घंटों में बिगड़ी तबीयत, काटने को दौड़ा और भौंकने लगा