UP Police Action: एटा और मैनपुरी पुलिस द्वारा एटा जनपद में बड़े बड़े पैमाने पर बनाई जा रही देशी शराब के काली नदी के किनारे ठिकाने पर छापा मारा गया जिसमें 2000 लीटर शराब बनाने का लहन पकड़ा गया है. जिसे पुलिस ने नष्ट कराया है. इसके अतिरिक्त 70 लीटर बनी नही अवैध देशी शराब बरामद की गई है. पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान काली नदी की तलहटी में सुलग रही थीं शराब की अनेकों भट्ठियां जिनको पुलिस द्वारा नष्ट किया गया. छापेमारी के दौरान अवैध शराब बनाने और तस्करी के अनेको आरोपी पुलिस को देखते ही काली नदी में कूदकर भाग गए.

शराब भट्ठियों को पुलिस ने कराया नष्टआगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावो को देखते हुए एटा की जैथरा थाना पुलिस एवं मैनपुरी जनपद की कुरावली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से काली नदी की खादर में अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया था. थानाध्यक्ष जैथरा थाना डा. सुधीर कुमार सिंह ने शराब बनाने में प्रयोग होने वाला दो हजार लीटर लहन नष्ट कराया. इस दौरान आधा दर्जन शराब बनाने की भट्ठियों को भी पुलिस ने नष्ट कराया. पुलिस को देख नदी में कूद कर शराब तस्कर तस्कर भागने में कामयाब हो गए परंतु एटा पुलिस प्राशशन आरोपियों की पहचान कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गया है. एटा पुलिस की इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

आपको बता दें कि पिछले साल यूपी के अलीगढ़ में जहरीली शराब के कारण कई लोगों की जान चली गई थी. जिसके बाद से यूपी पुलिस प्रदेश के सभी जिलों में देशी शराब के अवैध ठिकानों पर अपनी छापेमारी तेज कर दी है.

यह भी पढ़ें:

Social Media Trap: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती ने युवक को फंसाया, अश्लील वीडियो के नाम पर की ब्लैकमेलिंग, जानिए पूरा मामला

Fraud in UP: नाजीरियन ठगों ने महिला से दोस्ती कर 32 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार