UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना (Corona Cases In UP) की रफ्तर कम होती चली जा रही हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों (Corona Active Case) की संख्या एक हजार से नीचे पहुंच गई है जो एक राहत की खबर है. बुधवार को आए आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 1000 से नीचे आकर 948 तक पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 142 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 214 मरीज कोरोना से रिकवर होकर ठीक हुए हैं. इन आंकड़ों के बाद कहा जा सकता है कि प्रदेश में चौथी लहर का असर अब कम होता जा रहा है. 


यूपी में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या


यूपी में अब भी सबसे ज्यादा केस दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में ही देख रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 50 फीसदी एक्टिव केस गौतमबुद्धनगर जनपद में देखने को मिल रहे हैं. यहां पर बुधवार तक कुल 349 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा गाजियाबाद (Ghaziabad) में 159 और राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कुल 93 कोरोना के एक्टिव मरीज है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 24 घंटों में प्रयागराज (Prayagraj) में एक मरीज की जान चली गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 23514 तक पहुंच गई. 


Azam Khan News: आजम खान को एक और झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर जौहर यूनिवर्सिटी की शत्रु संपत्ति पर प्रशासन का कब्जा


एक दिन में हुए इतने टेस्ट


प्रदेश में एक दिन में 1 लाख 32 हजार टेस्ट किए गए जिनमें 142 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन के मामले में यूपी नंबर वन राज्य है. यहां पर अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. यूपी में अब तक 32 करोड़ 15 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जब 18 साल की उम्र के सभी युवाओं को कम से कम एक डोज दी जा चुकी है. 


ये भी पढ़ें- 


UP: बस्ती में अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, ज्ञानवापी को लेकर कही यह बड़ी बात