नोएडा क्षेत्र के थाना सूरजपुर में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए तीन बदमाशों को घायल कर दिया है. इन सभी बदमाशों पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, कारतूस और तंमचे के साथ चोरी किया हुआ सामान भी बरामद किया है. पुलिस की तरफ से तीनों की कुंडली खंगाली जा रही है जिसके बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
गोली लगने से घायल बदमाशथाना सूरजपुर पुलिस और तीन बाइक सवार बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाशों की पहचान मोनू पुत्र तुलसी, राजेंद्र उर्फ लल्लू और कमलेश मिश्रा पुत्र नागेंद्र मिश्रा के रूप में हुई है. यह तीनों बदमाश थाना ईकोटेक 3 और थाना सूरजपुर क्षेत्र हुए चार वारदातों में वांछित चल रहे थे.
पुलिस ने दी मामले की जानकारीएडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस की टीम मोजर बेयर चौराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इस दौरान एक बाइक पर तीन सवार लोगों को देखकर रोकने का इशारा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर मोजर बीयर गोल चक्कर के सर्विस रोड पर भागने का प्रयास किया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से तीनों बदमाश घायल हुए हैं.
एडिशनल सेंट्रल नोएडा ने बताया कि तीनों शातिर किस्म के बदमाश है. आरोपी मोनू के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि राजेंद्र उर्फ लल्लू के खिलाफ 19 मुकदमे दर्ज है. कमलेश मिश्रा 6 मुकदमे दर्ज है. इन बदमाशों के पास से तीन तमंचे, कारतूस, चोरी के 13 हजार 500 रुपये नगद, एक बिना नंबर की यामाहा मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने में जुटी है.