Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार इनामी बदमाश 2018 से एक हत्या के मामले में फरार चल रहा था. दरअसल, सूरजपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पांच सालों से फरार चल रहा एक इनामी बदमाश थाना क्षेत्र के जुनपद गांव में अपने रिश्तेदारी में किसी से मिलने के लिए आ रहा है. 


ऐसे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव के बाहर घेराबंदी शुरू कर दी. वहीं जुनपद गोल चक्कर पर बदमाश को पुलिस ने आता देख रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने पुलिस को देखकर दौड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग भी करनी शुरू कर दी. वहीं जैतपुर की तरफ जाने वाली रोड पर करीब 100 मीटर चलने पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.


25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
वहीं गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को दौड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि बदमाश की पहचान अमर सिंह के रूप में हुई, जो कि हाथरस के बिधिपुर का रहने वाला है. घायल अवस्था में बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस भी बरामद किए हैं. दरअसल, बदमाश अमर सिंह 2018 से हत्या के मामले में फरार चल रहा था. 2018 में इस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस लगातार इसको पकड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन यह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था.


2018 में की थी प्रेमिका की हत्या
2018 में इसने थाना क्षेत्र के गुलिस्तापुर में लिव इन में रहते समय अपनी प्रेमिका की जहर देकर हत्या कर दी थी और वहां से फरार हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. वहीं एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि लगभग पांच सालों से फरार चल रहे एक इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उसके आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.


UP Politics: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने सीएम योगी की लिखा पत्र, रखी ये बड़ी मांग