नोएडा में देर रात अलग-अलग स्थानों पर बिजली का करंट लगने की दो घटनाओं ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. इन हादसों में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है.
पहली घटना थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सर्फाबाद गांव की है, जहां 32 वर्षीय जमील, पुत्र शाहरुख, को बीती रात उनके घर में करंट लग गया. परिजन उन्हें तुरंत गंभीर अवस्था में नोएडा के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रारंभिक जांच में करंट लगने की वजह घरेलू वायरिंग में लापरवाही मानी जा रही है.
घटनाओं से दहला नोएडादूसरी घटना थाना सेक्टर-63 क्षेत्र की है, जहां 24 वर्षीय राहुल को भी अपने घर पर करंट लग गया. उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली के लिए रेफर कर दिया.थाना प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इसी के साथ, थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में भी एक तीसरी घटना सामने आई है, जहां 32 वर्षीय देवेंद्र को करंट लगने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. उनकी स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक है और उन्हें भी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है. इन घटनाओं ने नोएडा के निवासियों को झकझोर कर रख दिया है और घरेलू विद्युत सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की विधिवत जांच की जा रही है और यदि लापरवाही या तकनीकी खामी पाई गई, तो उचित कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे घरेलू विद्युत उपकरणों और वायरिंग की समय-समय पर जांच करवाएं, ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके.