No Helmet No Fuel In Noida: उत्तर प्रदेश में यातायात नियमों में सख्ती लाने के लिए राज्य के कई जिलों में बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है. इसी कड़ी में अब नोएडा में भी पेट्रोल पंप पर उन्हीं लोगों को पेट्रोल मिलेगा, जिन लोगों ने हेलमेट पहन रखा होगा. नोएडा में इस पहल को परिवहन आयुक्त बीएन सिंह और जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार की देखरेख में शुरू किया गया है. 26 जनवरी से नोएडा में बाइक सवारों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा.

दरअसल मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 129 के अंतर्गत सभी दोपहिया वाहन सवारों को तय मानक के अनुसार सुरक्षात्मक कार्य करना जरूरी है. इसके लिए 26 जनवरी तक पेट्रोल पंप मालिकों को स्टेशनों पर होर्डिंग लगाने को कहा गया है. गौरतलब है कि शहर में बिना हेलमेट के बाइक चलाना आम ट्रैफिक उल्लंघन माना जाता है. पिछले वर्ष करीब 28 लाख चालानों में से 17 लाख चालान हेलमेट न पहनने वालों के थे.

पेट्रोल पंप पर 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' के लगाएं होर्डिंग- जिला मजिस्ट्रेट नोएडा में इस पहल को लेकर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि इस नियम का उद्देश्य दोपहिया वाहनों से जुड़े रोड एक्सीडेंट को कम करना है. इसके लिए पेट्रोल पंप मालिकों को बताया जा चुका है कि 26 जनवरी से पहले स्टेशनों पर "नो हेलमेट, नो फ्यूल" का होर्डिंग लगाएं और लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें. इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप मालिकों को यह भी निर्देश दिए कि बाइक सवार को बिना हेलमेट के ईंधन न दिया जाए. साथ ही पिछली सीट पर बैठे लोगों को भी हेलमेट के प्रयोग पर जोर दें.  नोएडा में इस तरह के नियमों को लेकर ये कोई पहला प्रयास नहीं है. साल 2019 में भी इसी तरह की पहल शुरू की गई थी. जिससे हेलमेट संबंधी उल्लंघन के मामले में 30% की कमी आई लेकिन तब इसे कानून संबंधी कारणों का सामना करना पड़ा. 26 जनवरी से लागू हो रहे इस नियम को लेकर यूपी पेट्रोलियम के महासचिव धर्मवीर चौधरी ने नियम को लेकर कई तरह की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, कई बार लोग दूसरे से हेलमेट मांगकर ईंधन ले लेते हैं. जो कहीं न कहीं नियमों का उल्लंघन हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- आकाश आनंद के बाद मायावती का एक और भतीजा सियासत में? सामने आई ये तस्वीर