UP Nagar Nigan Councillor ALL Property: यूपी निकाय चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. यह चुनाव 4 मई और 11 मई को दो चरणों में हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. इन चुनावों में 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के लिये चुनाव हुआ था. बीजेपी ने तीनों निकायों नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका में सबसे ज्यादा सीटें हासिल की हैं. क्या आपको पता है यूपी नगर निगम पार्षद का जीतने वाले उम्मीदवारों की संपत्ति कितनी है. इसे लेकर चुनाव आयोग ने एक आंकड़ा जारी किया है. 


नगर निगम पार्षद जीतने वाले कैंडिडेट की अचल संपत्ति 


चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी नगर निगम पार्षद जीतने वाले उम्मीदवारों में से 234 नगर निगम पार्षद (16.5%) के पास एक करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है. वहीं 186 ऐसे पार्षद (13.1%) हैं जिनकी अचल संपत्ति 50 लाख से एक करोड़ के बीच है. 201 नगर निगम पार्षद (14.2%) के पास 25 से 50 लाख के बीच अचल संपत्ति है. वहीं 755 पार्षद (53.17%) के पास 25 लाख तक की अचल संपत्ति है.


नगर निगम पार्षद जीतने वाले कंडिडेट की अचल संपत्ति 


यूपी नगर निगम पार्षद जीतने वाले प्रत्याशियों के चल संपत्ति को लेकर भी चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक नगर निगम पार्षद बनने वाले 40 कंडिडेट (2.8%) ऐसे हैं जिनके पास एक करोड़ से अधिक की चल संपत्ति है. 59 पार्षदों (4.2%) की चल संपत्ति 50 लाख से 1 करोड़ के बीच है. नगर निगम पार्षद जीतने वाले 139 कंडिडेट के पास 25 से 50 लाख रुपये की चल संपत्ति है. 1167 निगर पार्षद जीतने वाले कंडिडेट के पास 25 लाख तक की चल संपत्ति है.


ये भी पढ़ें: Suar Bypoll Results: स्वार में मिली हार के बाद आजम खान की पहली प्रतिक्रिया, इशारों-इशारों में कह गए बहुत कुछ