UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में नगर निकाय चुनाव इस बार काफी विवादों भरा रहा. यहां जिस बीजेपी (BJP) नेता को समाजवादी पार्टी (SP) के सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह (Rakesh Pratap Singh) ने थाने के अंदर पीटा, उसकी पत्नी को गौरीगंज नगर पालिका (Gauriganj Nagar Palika) की जनता ने वोट कर चैयरमैन बना दिया. बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद विधायक राकेश प्रताप सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लग गई. मतदान के पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राकेश प्रताप सिंह की करीबी सपा प्रत्याशी तारा देवी (Tara Devi) चुनाव जीतेंगी लेकिन बीजेपी की रश्मि सिंह (Rashmi Singh) ने उन्हें 2119 वोटों से पराजित कर दिया.


निकाय चुनाव में अमेठी की चार सीटो में से तीन पर बीजेपी ने जीत दर्ज की, जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई और सपा पूरी तरह से क्लीन स्वीप हो गई. गौरीगंज सीट पर अभी तक सपा का कब्जा था. गौरीगंज नगर पालिका सीट से बीजेपी की प्रत्याशी रश्मि सिंह ने अध्यक्ष का चुनाव जीतकर चुनावी पंडितों को भविष्यवाणी पर विराम लगा दिया. केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गौरीगंज नगर पालिका परिषद सीट के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, आजमगढ़ से पार्टी के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत कई नेताओं के साथ मिलकर रोड शो और जनसभा को संबोधित किया था. उन्होंने लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की थी.


'थाना कांड के बाद बीजेपी के वोटों में इजाफा'


वहीं राकेश प्रताप सिंह गौरीगंज नगर पालिका सीट पर साइकिल की जीत का दावा कर रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो भी किया था. दोनों दलों में वर्चस्व की जंग चल रही थी लेकिन निकाय चुनाव से 2 दिन पहले थाने में राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज थाने के अंदर रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह की पिटाई कर दी. राजनीतिक पंडितों के मुताबिक सपा के थाना कांड के बाद बीजेपी के वोटों में भारी इजाफा हुआ.


जायस नगर पालिका सीट पर कांग्रेस की जीत


रश्मि सिंह के पति की मेहनत रंग लाई. दीपक सिंह की पिटाई के बाद वोटों की गिनती में रश्मि सिंह को भारी बढ़ोतरी हुई. गौरीगंज नगर पालिका सीट से रश्मि सिंह विजई हुई. अमेठी में निकाय चुनाव में एक तरफ जहां गौरीगंज जिले की सबसे हॉट सीट थी, वहां बीजेपी की जीत हुई तो अमेठी नगर पंचायत और मुसाफिरखाना नगर पंचायत में भी कमल खिला. इसके साथ ही मुस्लिम बहुल क्षेत्र जायस नगर पालिका सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत हुई.


दीपक सिंह ने क्या कहा?


इस चुनावी नतीजों को देखें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में दोनों राजनीतिक पार्टियों को अपनी आस दिख रही है. जायस नगर पालिका सीट जीतने के बाद दिल्ली तक सुगबुगाहट है और 3 सीट जीतकर बीजेपी भी कांग्रेस के गढ़ रही अमेठी में अपनी मजबूत दावेदारी को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है. गौरीगंज नगर पालिका में ऐतिहासिक जीत को लेकर रश्मि सिंह के पति ने कहा कि हमारी जीत में सबसे ज्यादा श्रेय बीजेपी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद स्मृति ईरानी का है. पार्टी ने हम पर भरोसा करके टिकट दिया और हमारी जीत हुई. 


'राकेश प्रताप सिंह पहले से ही हताश थे'


रश्मि सिंह ने कहा, "मैं शुरू से ही जीत के लिए पार्टी को आश्वस्त करता रहा कि हमारी प्रचंड जीत होगी और हुई. सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह पहले से ही हताश थे और उनके चेहरे पर दिखा, जो उनको समझ मे आया उन्होंने किया और जो हमारी नगर पालिका की जनता को समझ में आया उन्होंने अपने वोट के जरिए ताकत का एहसास कराया और आगे भी कराते रहेंगे. गौरीगंज को नगर पालिका बने आठ साल हो गए लेकिन ज्यो की त्यों नगर पालिका बनी हुई है, जिन उम्मीदों पर जनता ने हमें चुना है हम उन उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे."


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav Results 2023: निकाय चुनाव में बीजेपी का ये प्रयोग बना सफलता की गारंटी, दांव फेल हुआ तो 2024 में अखिलेश यादव पलट देंगे बाजी!