UP Nikay Chunav Mayor Name List: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. दूसरे चरण में कुल 7 नगर निगम, 268 नगर पंचायत और 95 नगर पालिका परिषद् के लिए वोटिंग हुई. आज मतदाताओं ने प्रत्याशियों की किस्मत (11 मई) को मतपेटी में कैद कर दिया. दूसरे चरण की वोटिंग का समय शाम छह बजे तक था. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को हुई थी. इस दौरान 10 नगर निगम, 103 नगर पालिका और 276 नगर पंचायतों के लिए वोट डाले गए. निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की तगड़ी व्यवस्था की थी. प्रत्याशियों की नजर 13 मई को आनेवाले नतीजों पर टिकी है.

नगर निकाय चुनाव सियासी दलों के लिए बड़ी परीक्षा है. बीजेपी की तरफ से मंत्री और दिग्गज नेताओं समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने उतरे. दूसरी तरफ सपा ने भी पूरा दमखम लगा दिया. अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने प्रत्याशियों के समर्थन में मोर्चा संभाला. 17 नगर निगमों में बीजेपी और सपा के बीच कड़ा मुकाबला रहा. प्रमुख रूप से बीजेपी और सपा के मेयर प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है.  

1. सहारनपुर मेयर प्रत्याशी

पार्टी

डॉ. अजय कुमार 

बीजेपी

नूर हसन मलिक 

सपा

2. मेरठ मेयर प्रत्याशी 

पार्टी 

हरिकांत अहलूवालिया

बीजेपी

सीमा प्रधान

सपा

3. गाजियाबाद मेयर प्रत्याशी 

पार्टी

सुनीता दयाल

बीजेपी

पूनम यादव

सपा

4. मुरादाबाद मेयर प्रत्याशी 

पार्टी

विनोद अग्रवाल

बीजेपी

हाजी रईसुद्दीन

सपा

5. बरेली मेयर प्रत्याशी

पार्टी

उमेश गौतम  

बीजेपी

डॉ. आईएस तोमर   

सपा

6. शाहजहांपुर मेयर प्रत्याशी

पार्टी

अर्चना वर्मा   

बीजेपी

माला राठौर         

सपा

7. अलीगढ़ मेयर प्रत्याशी 

पार्टी

प्रशांत सिंघल

बीजेपी

जमीर उल्लाह

सपा

8. मथुरा मेयर प्रत्याशी

पार्टी

विनोद अग्रवाल 

बीजेपी

तुलसीराम शर्मा  

सपा

9. आगरा मेयर प्रत्याशी

पार्टी

हेमलता दिवाकर कुशवाहा

बीजेपी

जूही प्रकाश        

सपा

10. फिरोजाबाद मेयर प्रत्याशी

पार्टी

कामिनी राठौर

बीजेपी 

मशरूफ फातिमा

सपा

11. कानपुर मेयर प्रत्याशी

पार्टी

प्रमिला पांडेय       

बीजेपी

वंदना वाजपेयी

सपा

12. झांसी मेयर प्रत्याशी

पार्टी 

बिहारी लाल आर्य

बीजेपी

सतीश जतारिया

सपा

13. प्रयागराज मेयर प्रत्याशी

पार्टी 

उमेश चंद्र गणेश केसरवानी 

बीजेपी

अजय श्रीवास्तव

सपा

14. लखनऊ मेयर प्रत्याशी 

पार्टी 

सुषमा खरकवाल

बीजेपी

वंदना मिश्रा     

सपा

15. अयोध्या मेयर प्रत्याशी

पार्टी  

महंत गिरीश पति त्रिपाठी

बीजेपी

आशीष पांडेय

सपा

16. गोरखपुर मेयर प्रत्याशी 

पार्टी  

डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव

बीजेपी

काजल निषाद

सपा

17. वाराणसी मेयर प्रत्याशी

पार्टी  

अशोक तिवारी

बीजेपी

ओम प्रकाश सिंह

सपा

 

UP Politics: 'नतीजों से पहले सपा को सताने लगा हार का डर', चुनाव में धांधली के आरोप पर योगी के मंत्री का पलटवार