UP Nagar Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है और नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक तरफ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया तो वहीं अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सपा पर ही ओबीसी आरक्षण के खिलाफ कोर्ट जाने और साजिश रचने का आरोप लगा दिया है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है सरकार विधि संवत आरक्षण देते हुए चुनाव कराएगी.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस ओबीसी आरक्षण विरोधी पार्टियां हैं. उनके पास समाज के लिए कोई विजन नहीं है वह सिर्फ अपने परिवार के लिए सोचती हैं यह परिवार और जाति की पार्टियां हैं जबकि भाजपा और सरकार ओबीसी आरक्षण के लिए संकल्पित है. उन्होंने कहा कि ओबीसी आरक्षण के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. चाहे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ही क्यों ना जाना पड़े. सरकार ओबीसी को आरक्षण देते हुए ही यूपी में निकाय चुनाव कराएगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह से इस मुद्दे पर एबीपी गंगा के संवाददाता उबैदुर्रहमान ने बात की.


भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि हमारी सरकार ओबीसी को संवैधानिक तरीके से आरक्षण देने के लिए संकल्पित है लेकिन सपा के लोग इसके खिलाफ कोर्ट गए. उन्होंने ओबीसी आराक्षण के खिलाफ ये पूरी साजिश रची है. उन्होंने कहा कि सरकार और हमारी पार्टी चाहती है की विधि संवत तरीके से सभी वर्गों को भागीदारी मिले और समय से निकाय चुनाव प्रदेश में हों इसके लिए सरकार संकल्पित है और यही पार्टी व सरकार की प्राथमिकता है.


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार आयोग गठित करके ट्रिपल टेस्ट को अपनाते हुए सभी वर्गों को भागीदारी देते हुए समय से चुनाव कराने की प्राथमिकता रखती है. ये पार्टी का भी संकल्प है. अदालत में सरकार की तरफ से अपना पक्ष रखा गया और पिछड़ा वर्ग और सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने की सरकार की जो प्राथमिकता है. हम सब मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है, 'सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास' उस फार्मूले के साथ आगे बढ़ रहे हैं. जहां तक सपा और अन्य विपक्षी दलों का सवाल है वह पिछड़ा विरोधी पार्टी है और परिवारवादी और जातिवादी पार्टी है. 


चौधरी ने कहा कि सपा हो या बसपा या कांग्रेस ये सब सिर्फ अपने परिवार के हित के बारे में सोचते हैं. समाज के बारे में उनका कोई विजन नहीं है. भारतीय जनता पार्टी ने समाज के पिछड़े वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया और सैनिक स्कूलों में आरक्षण दिया उन्हें संवैधानिक दर्जा दिया और भी अनेक संस्थानों में उन्हें आरक्षण दिया है. बीजेपी का संकल्प है कि हम सब वर्गों को साथ लेकर चलेंगे. किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है. 


सपा पर हमला बोलते हुए भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सपा के लोग इस मामले में कोर्ट गए और इसमें उन्हीं की साजिश शामिल है. सरकार ने माननीय न्यायालय में अपनी बात कही है और अदालत का जो आदेश है सरकार ने उसकी समीक्षा की है. सरकार के पास अभी विकल्प खुले हुए हैं. चौधरी भूपेंद्र सिंह ने भरोसा दिलाया कि सरकार और पार्टी दिल से ओबीसी आरक्षण के पक्ष में है और इसके लिए जो भी कानूनी लड़ाई लड़नी होगी वह लड़ेगी. आरक्षण के लिए सरकार आयोग गठित करके ट्रिपल टी को अपनाते हुए निकाय चुनाव कराएगी. 


ये भी पढ़ें- BJP से अलग राह पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, OBC आरक्षण को लेकर कोर्ट के फैसले का किया समर्थन