UP Nagar Nikay Chunav 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को कहा कि साल 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था और आज पूरी दुनिया में इसे उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हापुड़ में नगर निकाय चुनाव प्रचार के लिये आयोजित जनसभा में लोगों से कहा, ''साल 2017 से पहले का उत्तर प्रदेश दंगा प्रदेश था. आज पूरी दुनिया में यह उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है.''


योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''प्रदेश में पर्व और त्योहार के पहले कर्फ्यू लग जाते थे. आज कर्फ्यू नहीं बल्कि प्रदेश के हर कोने से कांवड़ यात्रा निकलती है. पिछले छह सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ. पेशेवर अपराधियों और माफिया का हाल तो आप देख ही रहे हैं.'' मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का जनमानस सुरक्षित है और विकास के बारे में सोच रही है. वहीं परिवारवाद और तमंचावादी लोग परेशान हैं. छह साल पहले हमारा नौजवान अपनी पहचान को छुपाता था, लेकिन आज वही सीना तान कर बोलता है कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.


भोजन हापुड़ के पापड़ के बगैर पूरा नहीं हो सकता- योगी
सीएम योगी ने कहा कि हापुड़ से कुछ दूरी पर जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है, जो आवागमन की सुविधा को बेहतर करेगा, वैसे तो हापुड़ की अपनी पहचान रही है और कोई भी भोजन हापुड़ के पापड़ के बगैर पूरा नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसके बिना भोजन का स्वाद ही फीका पड़ जाता है.


Vande Bharat: वंदे भारत में ड्यूटी करने वाले आगरा के गार्ड की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, केबिन में घुसने नहीं देते रेलकर्मी


योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में जहां हापुड़ अपनी पहचान खो रहा था, वहीं हमारी सरकार ने हापुड़ को फिर से वैश्विक पहचान दिलाई है. यही नहीं गढ़मुक्तेश्वर को एक पवित्र धाम के रूप में विकसित करने के लिए बाबूगढ़ में काम किया जा रहा है.