UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर निकाय चुनाव का एलान होने के साथ ही आचार संहिता लग गई है. जिसके बाद प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. श्रावस्ती (Shravasti) में 4 मई को प्रथम चरण के लिए नगर निकाय के मतदान होने हैं जिसको लेकर शहर से लगाकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी सिलसिले में एसपी प्राची सिंह ने मतदान स्थलों के निरीक्षण के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भारत नेपाल सीमा का भी निरीक्षण किया और नेपाल के अधिकारियों से बातचीत की.
एसपी ने नेपाल बॉर्डर पर किसी भी प्रकार के संदिग्ध चीजों का आने जाने पर निगरानी करने की बात कही, इसके साथ ही भारत नेपाल की सीमा पर दोनों देशों के द्वारा चौकसी बरती जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे की निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से वोटिंग कराई जाएगी जिसके लिए हम पूरी तरीके से तैयार हैं.
भारत नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसीश्रावस्ती की एसपी प्राची सिंह ने ABP गंगा से खास बातचीत में बताया कि निकाय चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं. जनपद की 2 सीटों पर चुनाव होना है एक नगर पालिका भिनगा और नगर पंचायत इकौना पर 4 मई को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए हम पूरी तरीके से तैयार हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. लगातार पुलिस और एसएसबी के द्वारा पेट्रोलिंग कराई जा रही है. मतदान स्थलों का भी निरीक्षण किया जा रहा है.
एसपी ने कहा कि संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर खास तौर से कड़ी निगरानी की जायेगी. वही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरे की नज़र में सभी मतदान केंद्र रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने इस दौरान अराजकता फैलाने की कोशिश की या लॉ एंड ऑर्डर के साथ गड़बड़ करने की कोशिश की तो ऐसे लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.
ये भी पढ़ें- Watch: किसने की थी उमेश पाल की हत्या? हत्याकांड पर अतीक अहमद की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा