UP Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव में वाराणसी (Varanasi) दक्षिण विधानसभा से बीजेपी (BJP) के बागी निर्दलीय पार्षद प्रत्यासियों ने बीजेपी की जीत में रोड़ा बन रहे हैं. दक्षिणी विधानसभा से करीब 10 से ज्यादा बागी निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में खड़े होने से यहां के विधायक नीलकंठ तिवारी (MLA Neelkanth Tiwari) की सिर दर्दी बढ़ गई है.
वाराणसी में नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ी हुई है. बीजेपी पूरे दम खम के साथ चुनाव प्रचार में लगी हुई है, लेकिन बीजेपी के बागी पार्षद प्रत्याशी सिरदर्द बने हुए हैं. इसकी वजह से दक्षिण विधानसभा के विधायक नीलकंठ तिवारी को अपने ही क्षेत्र में अवहेलना का शिकार होना पड़ रहा है. दक्षिणी विधानसभा के पहलाद घाट वार्ड के प्रत्यासी सौरभ कक्कड़ बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता थे, पर उनकी अवेहलना करते हुए इस वार्ड से दूसरे प्रत्यासी को मैदान में उतार दिया गया. इसके बाद वह निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इस वार्ड में जीत का दम भरते हुए दिख रहे हैं.
बीजेपी की जीत में रोड़ा बनने बागी
दरअसल, दक्षिणी विधानसभा में 24 वार्ड हैं. जिनमें से 10 से 12 प्रत्याशी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें कई बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता भी रह चुके हैं. ये सभी टिकट नहीं मिलने की वजह से वह बीजेपी से दूरी बनाए हुए हैं और निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीत का दम भरते हुए बीजेपी की जीत में रोड़ा बनने का काम कर रहे हैं.
बागी को मनाने में जुटी बीजेपी
हालांकि, बीजेपी की तरफ से बागियों को मनाने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन फिलहाल बागी प्रत्याशी मानने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या बीजेपी इन बागियों को अपने विजय रथ में सवार कर पाती है या फिर बागी प्रत्याशी बाजेपी की जीत में रोड़ा बनने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: सपा के गढ़ में कलेश, बिना लड़े ही इस सीट पर जीत गई बीजेपी, अखिलेश यादव के लिए बढ़ी चुनौती