UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) में प्रत्येक दल अपने जीत का दावा कर रहा है. ऐसे में यहां मुस्लिम वोटर की अहमियत बढ़ जाती है. मुस्लिम वोटर किसी भी चुनाव में दलों के लिए अहम हो चला है. वहीं फिरोजाबाद नगर निकाय चुनाव में मुस्लिम वोटर ही तय करता है की कुर्सी किसकी होगी. पर इस बार समीकरण उलझ से गए हैं. यहां मुस्लिम मतदाताओं में बिखराव नजर आ रहा है. 


एक तरफ का मुस्लिम मतदाता बसपा (BSP) तो दूसरा सपा (Samajwadi Party) की बात कर रहा है. यही कारण है अब बीजेपी (BJP) के नेताओं को लगने लगा है की उनकी राह अब आसान हो रही है. दरअसल, फिरोजाबाद में टोटल 5 लाख 63 हजार मतदाता हैं. इसमें मुस्लिम मतदाता लगभग 1.70 लाख के करीब हैं. ये मुस्लिम मतदाता अब सपा और बसपा में अपना भविष्य देख रहे हैं. वहीं यहां लगभग 3 लाख 93  हजार हिंदू मतदाता हैं. ऐसे में मुस्लिम वोटर का रोल अहम है, लेकिन इस बार यहां मुस्लिम मतदाता अपना मन बना चुका है. 


 बीजेपी को मिल सकता है फायदा
कोई सपा की बात करता है तो कोई बसपा की बात करता है. सभी ने अपने अपने प्रत्याशियों को चुन रखा है. सपा ने मसरूर फातिमा को यहां से मेयर सीट का दावेदार बनाया है. वहीं बसपा ने रुखसाना बेगम पर दांव खेला है, जबकि बीजेपी ने कामिनी राठौर को चुनाव मैदान में उतारा है. इस तरह से सपा और बसपा की आपसी लड़ाई का फायदा बीजेपी को दिखने लगा है. इन सब चुनावी गणित के बीच बीजेपी को भी लगने लगा है मुस्लिम मतदाता कहीं न कहीं उनकी राह को आसान करेगा. हालांकि बीजेपी इस बात का भी दावा कर रही है कि मुस्लिम वोटर का रुख उनकी तरफ भी होगा.


Atiq Ahmed Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पुलिस कस्टडी में खुद पर हमला कराने की रची थी साजिश!