UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के नगर निकाय चुनाव में अब जिले के नेता के साथ साथ केंद्रीय मंत्री भी चुनावी मैदान में कूद पड़े है. केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय (Dr Mahendra nath pandey) ने आज जनता  से पंडित दीनदयाल (Pandit Dindayal) नगरपालिका में सभी बीजेपी(BJP) उम्मीदवारों को वोट देने के लिए अपील की है. भारत सरकार में भारी उद्योग मंत्री व चंदौली(Chandauli) के सांसद आज चंदौली के दौरे पर आये है. इस दो दिवसीय दौरे में नगरपालिका और नगर पचायत(Municipality and Nagar Panchayat)  में बीजेेपी (BJP) उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.



डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय आज चंदौली के पंडित दीनदयाल नगर में व्यपारियों, आम लोगो के साथ साथ भाजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित किया. सभी लोगों से अपील किया कि नगर में बीजेपी (BJP) उम्मीदवारों को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये. डॉ पाण्डेय ने कहा कि "पहले फेज के चुनाव में हम यूपी में सभी मेयर की सीट जीतेंगे. वहीं इसमें आने वाले नगरपालिका और नगर पचायत की सीट में भी इजाफा होगा. मोदी जी के प्रेरणा योगी जी का कुशल प्रशासन का फायदा सबसे ज्यादा व्यपारी वर्ग को मिलता है क्योंकि योगी जी के डर से लफंगे, लुटेरे, और पैसा वसूलने वाले नही रहेगे."


कर्नाटक में नहीं लेनी होगी किसी और की सहयोग


कर्नाटक में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए डॉक्टर पांडे ने कहा कि "हम अभी कर्नाटक से ही आ रहे हैं. वहां इस बार जनता मन बना चुकी है कि इतना ज्यादा एमएलए भाजपा का जीता दे ताकि किसी और की सहयोग की आवश्यकता ना पड़े."

वहीं मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वें एपिसोड भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि "इस बार का एपिसोड ऐतिहासिक होगा. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं." कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे द्वारा पीएम मोदी के ऊपर दिए गए बयान पर बोलते हुए कहा कि हम इसकी निंदा करते है, जनता उनको जबाब देगी.


ये भी पढ़ें: Republic Day 2023: मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिलने पर केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने दिया बयान, जानें- क्या कहा?