Mahoba News: महोबा (Mahoba) में दूसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर 17 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन स्थल में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. वहीं तीसरी आंख से नामांकन स्थल पर पुलिस नजर रख रही है. हर आने जाने वाले की तलाशी के साथ ही पहचान पत्र देखकर ही नामांकन स्थल पर प्रवेश दिया जा रहा है. प्रदेश में हाई अलर्ट और धारा 144 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को दोगुना बढ़ाया गया है. 

दरअसल, बता दें कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण में महोबा में मतदान होना है. इस मतदान को लेकर सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में अलग-अलग नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए तीन नामांकन स्थल बनाए गए हैं. महोबा मुख्यालय में सदर तहसील को नामांकन स्थल बनाया गया. जिसकी निगरानी तीसरी आंख से की जा रही है. ड्रोन कैमरा द्वारा लोगों पर नजर रखने का काम पुलिस द्वारा किया जा रहा है. 

शांतिपूर्ण चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार और पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस बल के साथ नामांकन स्थल का जायजा लिया गया है. 24 अप्रैल तक होने वाले नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की समीक्षा और 27 अप्रैल को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. इसके बाद 28 अप्रैल चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा और 11 मई को मतदान होना है. जिले में दो नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के लिए चुनाव हो रहा है. 

सुरक्षा के लिए किए गए बेहतर इंतजाममहोबा नगर पालिका, चरखारी नगर पालिका कबरई नगर पंचायत, खरेला नगर पंचायत और कुलपहाड़ नगर पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए हो रहे नामांकन की व्यवस्थाओं का जिले के दोनों ही अधिकारियों ने जायजा लिया है. प्रयागराज में बीते रोज हुए शूटआउट के चलते सुरक्षा को दोगुना बढ़ाया गया है. प्रदेश में हाई अलर्ट और धारा 144 के बीच जिले में हो रहे नामांकन में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर बैरियर लगाकर वाहनों को रोका गया है और पार्किंग स्थल बना दिया गया. साथ ही निर्देश दिए गए कि धारा 144 के चलते कोई भी नामांकन करने वाला व्यक्ति 4 से अधिक लोगों के साथ नहीं आएगा या फिर इसके लिए संबंधित एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है. 

जिला अधिकारी ने बताया कि जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए 18 निर्वाचन अधिकारी, 36 सहायक निर्वाचन अधिकारी, 7 जोनल मजिस्ट्रेट और 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी और अवकाश के दिनों में भी यह जारी रहेगा. पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम नामांकन स्थल में किए गए हैं. प्रदेश में हाई अलर्ट के चलते सुरक्षा को दोगुना बढ़ाया गया है और कोतवाली पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी नामांकन स्थल पर मौजूद है. त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे के साथ ही ड्रोन कैमरे की मदद से आने-जाने वाले पर तीसरी आंख से नजर भी रखी जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं पूरी हैं. 

यह भी पढ़ें:-

World Heritage Day 2023: ताजमहल जाने का तुरंत बना लें प्लान, नहीं लगेगा टिकट! मुफ्त में करें इन स्मारकों का भी दीदार