UP Nagar Nikay Chunav 2023 : यूपी के कौशांबी की नगर पंचायत सिराथू में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. यहां बीजेपी और सपा के उम्मीदवार आमने सामने हैं. इसी दोनों पार्टियों ने ही यहां पर उम्मीदवार भी उतारे हैं. बसपा और कांग्रेस ने यहां पर अपने टिकट फ्रीज कर दिये हैं.
बाकी पार्टियों ने फ्रीज कर दिए हैं टिकटडिप्टी सीएम के गृह नगर सिराथू में 15 हजार से अधिक मतदाता हैं. यहां पर बीजेपी और सपा के अलावा दो निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं. सभासद के लिए 11 वार्डों में 58 लोग चुनाव लड़ रहे हैं. इस नगर पंचायत को जिले की हॉट सीट माना जा रहा है. क्योंकि यह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का गृह नगर है.
पूरे जिले की हैं निगाहेंइस सीट पर पूरे जिले की निगाहें टिकी हैं. बीजेपी ने 2012 से लगातार चेयरमैन रहे राजेंद्र कुमार उर्फ भोला यादव को तो सपा ने पार्टी के जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
राजेंद्र पाल का है यह दावाएबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र यादव ने बताया कि हमने काम किया है, काम करेंगे और जन-जन का सम्मान करेंगे. हम 2012 में चुनाव जीते तो किसी भी वार्ड में न सड़क थी, नाली थी और न ही पानी की व्यवस्था थी. हमने पूरी व्यवस्था की. हमारी हर जगह चर्चा हो रही है. आगे भी विकास करेंगे. मेरी लड़ाई किसी भी प्रत्याशी से नहीं है. जनता मेरा चुनाव लड़ रही है.
सपा प्रत्याशी ने भी रखी अपनी बातसमाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दया शंकर यादव ने बताया कि इस बार जनता पूरी तरह से बदलाव चाहती है. जनता ने मन बना लिया है. बीजेपी के प्रत्याशी मैदान में हैं. पिछली बार वह चुनाव जीत भी गए थे. उस बार वे तमाम तरह की मनगढ़ंत बातें बनाकर चुनाव जीते थे. यह भी आरोप लगाया था कि मेरा अपहरण होने वाला है. मेरे पास बाहर से फोन आ रहे हैं. जनता से सहानुभूति पाकर पिछली दफा चुनाव जीते थे.
किसके सिर बंधेगा सेहराअब देखना यह होगा कि जनता किसे अपना चेयरमैन बनाएगी. नगर निकाय चुनाव में जीत सेहरा किसके सिर बंधेगा. खैर नतीजा जो भी हो, यहां का मुकाबला तो बेहद ही दिलचस्प होना है.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: लखनऊ में बीजेपी के 'चुनावी चक्रव्यूह' में फंसे विपक्षी दल, सपा-रालोद और कांग्रेस में की सेंधमारी