UP Nikay Chinav 2023: यूपी नगर निकाय के पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी (BJP) ने पूरी ताकत रामपुर (Rampur) नगर पालिका चुनाव प्रचार में लगा दी है. जहां एक तरफ आज फिल्म अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) भाजपा प्रत्याशी के लिए रामपुर में रोड शो करने पहुंची तो वहीं यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Chaudhary) की आज यहां तीन-तीन बैठकें कर रहे हैं और कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं.

  


बीजेपी ने रामपुर निकाय चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की है. एक्ट्रेस जया प्रदा भी आज बीजेपी के समर्थन में एक रोड शो कर रही है. इस बीच उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर एबीपी गंगा से खुलकर बात की और आजम खान पर भी जमकर निशाना साधा. 


जया प्रदा ने आजम खान पर बोला हमला


रामपुर में आजम खान और जया प्रदा की लड़ाई पुरानी है. यही वजह कि रामपुर में चुनाव हो तो जया प्रदा भी चुनाव प्रचार के लिए जरूर पहुंचती है. अपने दुश्मन आजम खान को उनके ही घर में चित करने के लिए जया प्रदा एक बार फिर यहां चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंची हैं. जिस आजम खान ने कभी जया प्रदा को फिल्मी दुनिया से रामपुर लाकर सपा से सांसद का चुनाव लड़वाया था और उन्हें राजनीति में नई राह दिखाई थी. वही जया प्रदा आज उनके सामने खड़ी हैं और जमकर उन्हें आईना दिखाने की कोशिश कर रही है.


जया प्रदा ने आजम खान पर हमला करते हुए लगातार हो रही हार को स्वीकार करने की नसीहत दी और कहा कि आजम खान अपनी बदजुबानी की वजह से परेशान हैं. जयप्रदा ने कहा कि आजम खान को उनकी आह लगी है. आजम ने उनका और दूसरे बहुत सारे लोगों का दिल दुखाया है. इसीलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हुई और अब वह वोट भी नहीं डाल सकते हैं. जयप्रदा ने कहा कि आजम खान को अब अपनी बदजुबानी से बाज़ आ जाना चाहिए और हार को स्वीकार करना चाहिए.