UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की हरदोई (Hardoi) की नगर पालिका परिषद सांडी (Sandi) में वोट मांगने के दौरान विवाद हो गया. ये विवाद यहां नगर पालिका अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच वोट मांगने के दौरान हुआ. बसपा (BSP) प्रत्याशी ने इस मामले में दूसरे पक्ष पर उनके पर्चे फाड़ने गाली गलौज करने और धमकाने का आरोप लगाया और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है. वहीं एसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच चल रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी.
इस विवाद के लाइव वीडियो भी सामने आए हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सांडी कस्बे के मोहल्ला औलादगंज निवासी रामजी गुप्ता वर्तमान समय में बहुजन समाज पार्टी से नगर पालिका अध्यक्ष पद के सांडी से ही प्रत्याशी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वह अपने 25 समर्थकों के साथ मोहल्ला नवाबगंज में वार्ड संख्या 5 में वोट मांग रहे थे. इसी दौरान उनके विरोधी अनिल गुप्ता, डिंपल गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुशील गुप्ता, रोहित, मोहित, अंशुल, हिमांशु, राजा बाबू और रेहान खान के साथ लगभग 200 से ढाई सौ लोगों ने लाठी डंडा और नाजायज असलहे लेकर उनके ऊपर हमला कर दिया.
एसपी ने कही मामले की जांच की बातअपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके विरोधियों के द्वारा आए दिन उनके पोस्टर फाड़े जाते हैं. इसकी शिकायत भी 20 अप्रैल को उन्होंने थाना सांडी में की थी और बताया था कि मोहल्ला मिर्जापुर में उनके पोस्टर फाड़े गए. इस शिकायत से नाराज होकर इन सभी लोगों ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही उन्होंने उसने इस पूरे मामले में शिकायत करते हुए सुरक्षा की भी मांग की है और कहा कि उनके और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए 2 सुरक्षाकर्मी दिया जाए. जिनका खर्च वो वाहन करेंगे. वहीं इस पूरे मामले में एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिली है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. इस जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आवश्यक कार्यवाई की जाएगी.
अतीक अहमद हत्याकांड: आरोपी अरुण के परिवार में सबका एक जनवरी को जन्मदिन, राशन कार्ड से हुआ खुलासा