UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए बसपा ने 10 मेयर प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले नगर निगम के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा दी है. बसपा ने प्रयागराज से माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता के नाम की चर्चाओं के बीच सईद अहमद को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा वाराणसी नगर निगम चुनाव में बसपा ने सुभाष चंद्र मांझी को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है.


बसपा ने आगरा नगर निगम के लिए लता, मथुरा-वृंदावन नगर निगम के लिए राजा मोहतासिम अहमद, फिरोजाबाद नगर निगम के लिए रुखसाना बेगम, झांसी नगर निगम के लिए भगवान दास फुले, सहारनपुर नगर निगम से खादिजा मसूद, लखनऊ नगर निगम से शाहीन बानो, वारणसी नगर निगम सुभाष चंद्र माझी, प्रयागराज नगर निगम से सईद अहमद, मुरादाबाद नगर निगम से मोहम्मद यामीन और गोरखपुर नगर निगम से नवल किशोर नाथनी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


हाल ही में सपा ने भी 6 नगर निगमों के मेयर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बरेली से संजीव सक्सेना को, मथुरा से पंडित तुलसी राम शर्मा को, वाराणसी से ओपी सिंह को, आगरा से ललिता जाटव को, अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्‍ला खां को और गाजियाबाद से नीलम गर्ग को सपा का मेयर उम्मीदवार घोषित किया है.


दो चरणों में होगी वोटिंग


यूपी निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में 4 और 11 मई को वोटिंग होगी और इस चुनाव के नतीजे 13 मई के दिन आएंगे. वहीं प्रदेश में मेयर का चुनाव EVM से होगा. यूपी निकाय चुनाव के लिए 760 सीटों के लिए वोटिंग होनी है, जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के लिए मतदान होगा. इस चुनाव के लिए 4.32 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे.


Atiq Ahmed News: जब अतीक अहमद ने की थी सीएम योगी की जमकर तारीफ, शाइस्ता परवीन का पत्र हो रहा वायरल