UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में सोमवार को पहले चरण के नामांकन का अंतिम दिन है. इससे पहले रविवार की देर रात बीजेपी (BJP) ने राज्य में दस मेयर की सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस सूची में बीजेपी ने 10 में से वर्तमान नौ वर्तमान मेयर का टिकट काटा है. पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गढ़ में भी अपना उम्मीदवार बदला है. 

बीजेपी ने सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में वर्तमान मेयर सीताराम जायसवाल का टिकट काटकर मगलेश श्रीवास्तव को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में पार्टी ने मृदुला जायसवाल की जगह अशोक तिवारी पर दांव खेला है. वहीं प्रयागराज में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी और वर्तमान मेयर अभिलाषा गुप्ता का टिकट काटकर उमेश चंद्र गणेश केसरवाली को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Atiq Ahmed Murder Case: अतीक और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के इन हिस्सों में लगी गोली

इन सीटों पर बदला उम्मीदवारमेयर पद के लिए बीजेपी की सेफ सीट मानी जाने वाली लखनऊ सीट पर संयुक्ता भाटिया की जगह सुषमा खरकवाल टिकट मिला है. इन तीन सीटों के अलावा अनारक्षित मुरादाबाद सीट पर बीजेपी ने वर्तमान मेयर विनोद अग्रवाल को फिर से टिकट दिया है. फिरोजाबाद की पिछड़ा महिला सीट पर बीजेपी ने वर्तमान मेयर नूतन राठौर की जगह कामिनी राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया है. आगरा की सीट अनुसूचित कोट की होने के कारण बीजेपी ने नवीन जैन की जगह हेमलता दिवाकर को टिकट दिया है.

इसके अलावा सहारनपुर की पिछड़ा सीट पर बीजेपी ने वर्तमान मेयर संजीव वालिया की जगह अजय कुमार को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं मथुरा-वृंदावन सीट पर बीजेपी ने वर्तमान मेयर मुकेश आर्या का टिकट काटकर विनोद अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. ये सीट अनाराक्षित कोटे में है. जबकि झांसी सीट अनुसूचित कोटे में होने की वजह से पार्टी ने वर्तमान मेयर राम तिरथ सिंघल के बदले बिहारी लाल आर्य को टिकट दिया है.