UP Nikay Chunav 2023: यूपी के पीलीभीत में दूसरे चरण में निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. वैसे तो यहां पर बीजेपी, सपा और निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व चेयरमैन विमला जायसवाल के बीच टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने 15 सालों से नगर पालिका में काबिज विमला जायसवाल की पोल खोल कर रख दी या यूं कहें कि उनका सियासी समीकरण ही बिगाड़ दिया है.


पीलीभीत में लगातार बारिश के बाद आवासीय कॉलोनियों, सड़कों में गंदगी और कीचड़ की वजह से फिसलन होने से लोगों को परेशानी हो रही है. एबीपी गंगा ने जब शहर के बीच बसी आवासीय काशीराम कॉलोनी में ग्राउंड रिपोर्ट ली तो लोगों ने बताया कि नगरपालिका का कोई कर्मचारी कॉलोनी में साफ-सफाई और बिजली पानी की व्यवस्था देखने नहीं आया. अब चुनाव आए तो वोट मांगने चले. उन्होंने कहा कि वो इस बार उसे ही वोट देंगे जो कॉलोनी को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाए रखने के साथ-साथ बेहतर पानी की व्यवस्था करके दे सकेगा. 


निकाय चुनाव से पहले शहर में भरा पानी


स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर पालिका कर्मचारी न तो सफाई करने के लिए कॉलोनी में आते हैं और ना ही खराब पड़े नलों को सुधार की कोई व्यवस्था की है. फिलहाल मैदान में बीजेपी उम्मीदवार डॉ अग्रवाल और सपा से नसीम अंसारी समेत कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. देखना होगा कि आने वाली 11 मई को जनता अपने मत का प्रयोग कर किसे कमान सौंपती है. 


बारिश ने बिगाड़ा निर्दलीय प्रत्याशी का समीकरण


पीलीभीत के स्थानीय लोगों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि तीन तीन मंजिल तक पहुंचाने के लिए पानी की कोई व्यवस्था नहीं है टंकी की पाइप लाइन विषय है लेकिन कई दिनों से बिजली व्यवस्था ठप है. बिजली-पानी की कोई व्यवस्था नहीं. नालियां बंद होने से घरों में बरसाती पानी घुस जाता है. इस मामले में विमला जायसवाल ने कहा कि मैं जनता के कहने पर मैदान में हूं. मेरे साथ हर घर, हर वर्ग का समर्थन है. हम जब समाज के बीच होते है उन्हीं के लिए चेयरमैन पद चुनाव लड़ रही हूं.


ये भी पढ़ें- 'जहरीला सांप अभी भी गले में, अब हनुमान जी को छेड़ दिया!' कर्नाटक में कांग्रेस के फैसले पर अपने ही उठा रहे सवाल