NIA Raid in UP: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में एनआईए (NIA) का पीएफआई (PFI) यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े अन्य संगठनों पर एक्शन जारी है. एनआईए इनके तमाम ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी यूपी के अलावा राजस्थान (Rajasthan), महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi) समेत 12 जगहों पर की जा रही हैं, इनमें यूपी (Uttar Pradesh) के भी कई जनपद शामिल हैं. 


एनआईए की टीम बुधवार सुबह करीब पांच बजे से ही पीएफआई से जुड़े संगठनों पर छापेमारी कर रही है. इनमें राजधानी लखनऊ समेत सीतापुर, बहराइच, हरदोई और बाराबंकी जैसे जिले शामिल हैं. एनआईए की टीम बुधवार तड़के पैरा मिलिट्री फोर्स और महिला पुलिस कर्मियों के साथ इन संगठनों के ठिकाने पर पहुंची, जहां अब भी छापेमारी की जा रही है. 


लखनऊ में तीन घरों में छापेमारी
खबर के मुताबिक लखनऊ में मदेगंज के बडी पकरिया इलाके में एक ही मोहल्ले के तीन घरों में एनआईए की छापेमारी चल रही है. इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है. आसपास बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स और पुलिसकर्मी तैनात हैं. 



लखनऊ के अलावा यूपी के अन्य जनपदों बाराबंकी, बहराइच ,सीतापुर, हरदोई में भी एनआईए की छापेमारी की जा रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत करीब दर्जन भर जगहों पर NIA की छापेमारी जारी है. 


पीएफआई को बैन किया जा चुका है


बता दें कि, पीएफआई को केंद्र सरकार ने साल 2022 में आतंकवाद विरोधी गैर कानूनी गतिविधियां अधिनयम यानी यूएपीए के तहत बैन कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक पीएफआई को बैन किए जाने के बावजूद उससे जुड़े इन संगठनों पर लगातार देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की आशंका है, जिसे देखते हुए ये छापेमारी की जा रही है और संगठन के लोगों से पूछताछ की जा रही है.


Shafiqur Rahman Barq: सीएम योगी के सिंध वाले बयान पर भड़के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क, कहा- 'राम मंदिर बना लें, लेकिन.. '