Unnao Government School: यूपी के उन्नाव में जहां एक तरफ हर सुविधाओं से भरपूर कंपोजिट स्कूलों को खोलने की तैयारी की जा रही है, तो वहीं स्कूलों को एक-एक करके उन्नत किया जा रहा है. अगर स्कूलों का आधारभूत ढांचा ही जर्जर हालत में होगा तो उस हालात में बच्चे कैसे सुकून के साथ पढ़ाई कर सकते हैं. यहीं वजह है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर लगातार कोशिशें की जा रही हैं. लेकिन इन तमाम बातों से परे यहां के दरोगा खेड़ा के स्कूल की हालत बेहद खराब है. टीचर्स का कहना है कि अक्सर अराजक तत्व यहां बिजली के तार काट जाते हैं. कई बार शिकायत के बावजूद यहां कोई काम नहीं हुआ है. 

जर्जर हालत में पहुंचा स्कूल

यूपी सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था में सुधार की कोशिशों में लगी हुई हैं. लेकिन उन्नाव के दरोगा खेड़ा में बने प्राइमरी स्कूल का हालत बेहद खराब है. स्कूल की दीवारों में बड़ी- बड़ी दरारें साफ देखी जा सकती है. इमारत खस्ता हालत में पहुंच रही है. शिक्षकों का कहना है कि अराजक तत्व कई बार उनके स्कूल के तार तक काट जाते हैं. स्कूल की तरफ से हर जगह इसकी शिकायत की गई है लेकिन फिर भी यहां पर कोई काम नहीं हो पाया है. 

जानिए क्या कहते हैं बेसिक शिक्षा अधिकारी

वहीं इस बारे में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस स्कूल को लेकर दो दिन पहले ही जिला अधिकारी महोदय ने एक पत्र जारी किया है. जिस भी स्कूल के भवन जर्जर है या ऐसी स्थिति में है जहां बच्चों के सुरक्षा में कोई कमी हो सकती है तो वहां पर हमको सबसे पहले ये देखना है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न हो. बच्चों को सुरक्षित स्थान पर बैठाया जाए. हम कल ही इसकी जांच कराएंगे, अगर स्कूल की हालत जर्जर है तो उसे फौरन पास के स्कूल में शिफ्ट किया जाएगा. अगर वहां बिजली, टाइल्स या दरवाजों की समस्या है तो इसमें ऑपरेशन कायाकल्प के तहत का किया जाएगा और हर कमी को दूर करने की कोशिश की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- 

Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत