UP News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) का कैंपस शनिवार को गोलियों की आवास से गूंज उठा. बाइक सवार दो युवक यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसे और उन्होंने एक के बाद एक हवा में कई राउंड फायर किए. गोलियों की आवाज सुनते ही एएमयू सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को दौड़कर मौके से पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक मौके का फायदा उठाकर बच निकला.
सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को दबोचा
मामला शनिवार दोपहर 12.30 बजे का है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रॉक्टर सैयद नवाज जैद अली ने बताया कि दोपहर करीब 12:30 पर जनरल एजुकेशन सेंटर (GEC) के सामने कुछ छात्र बैठे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए और छात्रों को धमकाने लगे, इसी दौरान वहां कुछ सीनियर छात्र बैठे हुए थे जिन्होंने धमकाने का विरोध किया तो उक्त युवक फरार हो गए, कुछ देर बाद दोनों युवक वापस आये और उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी, फायरिंग की सूचना पाकर जैसे ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे तो युवक वहां से भागने लगे.
आरोपियों से अवैध असलहा और दो दर्जन कारतूस बरामद
सुरक्षाकर्मी रफीक, महबूब और राशिद ने मौके से भाग रहे दोनों युवकों का पीछा किया, जिसमें से उन्होंने एक युवक को धर दबोचा जबकि दूसरा युवक वहां से भागने में कामयाब रहा. इसके बाद पकड़े गए आरोपी के बयान के आधार पर दूसरे युवक शोएब उर्फ चोबा को उसके जीवनगढ़ स्थित फ्लैट से पकड़ लिया गया. आरोपी के पास से एक बैग भी बरामद हुआ है जिसमें 2 दर्जन कारतूस व अवैध असलहा भी मिला है.
वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर ने बताया कि आरोपियों का छात्रों से कोई संबंध नहीं है. दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले में एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी छात्र सुरक्षित हैं. एएमयू की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: