Kanpur Road Accident News Today: कानपुर देहात में एक दिन में हुए दो भीषण सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई. दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों से इलाके में हड़कंप मच गया है. आज यानी बुधवार की सुबह 4 बजे हमीरपुर क्षेत्र से बारात से लौट रहे 10 लोग कार में सवार थे. लौटते वक्त भोगनीपुर क्षेत्र की सीमा में प्रवेश करते ही गाड़ी अच्छा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और सड़क के किनारे जाकर खेत में पलट गई.


गाड़ी में सवार लगभग 6 लोग गंभीर रूप ए घायल हो गए और 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसे के समय पलटी काट में चीख पुकार मच गई तो सड़क पर राहगीरों ने तुरंत राहत कर लिए काम शुरू कर दिया और कार में फसे सभी लोगों को बाहर निकला और हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.


सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत 


अभी इस घटना में पुलिस संभाल ही पाई थी ही की कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र से भी एक सड़क हादसे की सूचना मिली, जिसमें ट्रैक और डीसीएम की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 18 वर्ष के अजय, 42 साल के सुलखान और  55 वर्ष के एक बुजुर्ग की हादसे में मौत हो गई.


लगातार दो सड़क हादसे 


कानपुर देहात में एक साथ हुई दो सड़क दुर्घटना में 6 मौतों की मौत हो गई है, जिससे जिले में कोहराम मच गया. वहीं दोनो हादसे में पहुंची पुलिस ने सभी 6 शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलो को उपचार के लिए भेज दिया है. कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों की उपचार के लिए डॉक्टर्स से बात की इसके साथ ही सभी हादसों में घायलों के परिजनों को सूचना भी दी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha election 2024: 'जनता ने मन बना लिया है...', कन्नौज से चुनाव लड़ने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी