Lakhimpur Kheri Encounter: लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली के रामपुर चौकी क्षेत्र में क्राइम ब्रांच और रामपुर चौकी प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र में पनगी खुर्द पुलिया के पास पुलिस और बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, वहीं दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि तीसरा बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.


पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
बता दें कि मुखबिर से सूचना मिली की रामापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पनगी खुर्द के पास मौजूद कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को वारदात देने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच व चौकी प्रभारी रामापुर मौके पर पहुंच गए. पुलिस को देख बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश इमरान उर्फ कालिया के पैर में गोली लग गई और वह वहीं गिर पड़ा.


जबकि दूसरा बदमाश इमरान भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वही तीसरा बदमाश समीउल्ला रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी की.


एक बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश इमरान उर्फ कालिया जनपद सीतापुर के तंबौर का निवासी है. वहीं दूसरा साथी का नाम भी इमरान है, वह भी तंबौर का रहने वाला है, जबकि फरार हुआ समीउल्लाह सीतापुर से लहरपुर का निवासी है. तीनों बदमाशों पर जनपद खीरी सहित सीतापुर व बहराइच में भी लूट व चोरी के मुकदमें पंजीकृत हैं.


उन्होंने बताया कि यह तीनों शातिर अपराधी है. जो कई दिनों से यह लोग फरार चल रहे थे. बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस भी बरामद हुए हैं. वहीं फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है, साथ ही इन अपराधियों का अन्य आपराधिक इतिहास भी पता किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


UP News: राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार


UP News: अखिलेश यादव के बाद अब मायावती ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कानून-व्यवस्था को लेकर उठाये ये सवाल