UP News: यूपी के कौशांबी में एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. कक्षा 4 का एक छात्र 12 का पहाड़ा नहीं सुना पाया तो गुरुजी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. नाराज शिक्षक ने उसकी डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक ने यह भी धमकी दी कि यदि पिटाई की किसी से शिकायत करोगे तो स्कूल में घुसने भी नहीं दूंगा. शिक्षक की पिटाई से छात्र के शरीर में गंभीर चोट के निशान भी हैं. जब छात्र अपने घर पहुंचा तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई. परिजन उसे करारी कोतवाली लेकर गए. जहां से पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद छात्र को इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
कक्षा चार का है छात्रमंझनपुर विकास खंड क्षेत्र के पंडीरी स्थित कम्पोजिट विद्यालय मे गांव के भैया लाल का बेटा राकेश कुमार पढ़ता है. वह कक्षा चार का छात्र है. उसके कक्षा में गुरुवार को गणित की क्लास चल रही थी. शिक्षक अनंत कुमार पटेल बच्चों को पढ़ा रहे थे. तभी उन्होंने राकेश को खड़ा किया और उससे पहाड़ा सुनने लगे. राकेश जब 12 का पहाड़ा सुनाने लगा तो वह पहाड़ा सुनाने के दौरान अंक भूल गया, जिसके बाद शिक्षक अनंत कुमार पटेल बेहद ही नाराज हुए. आरोप है कि उन्होंने छात्र को अपशब्द भी कहा. इसके बाद डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी.
Noida News: बच्चे के जन्म लेते ही नवजात को दूसरे की छत पर रखकर चली गई मां, रोने की आवाज आई तो...
पिटाई से पीठ और हाथ में गंभीर चोट लग गई. इतना ही नहीं शिक्षक ने धमकी दिया कि यदि पिटाई की बात किसी से बताओगे तो दोबारा स्कूल में घुसने भी नहीं दिया जाएगा. हालांकि छात्र रोते-बिलखते अपने घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी. राकेश का पिता अपने बेटे को लेकर थाना पहुंचा. जहां से पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेने के बाद छात्र को मेडिकल और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
शिक्षक पर की जाएगी कार्रवाईबीएससी प्रकाश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकरण की जानकारी हुई है. मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई. यदि जांच के बाद पिटाई की बात सही साबित हुई तो आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
UP News: अखिलेश यादव बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ेगी बीजेपी, तो खाली हो जाएगा खुद का घर