Sultanpur Clash: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर (Sultanpur) में बीती रात दुर्गा पूजा (Durga Puja) विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए. ये विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया और वहां खड़ी कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस (Police) ने इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एडीजी जोन बृजभूषण (ADG Zone Brij Bhushan) ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि जिसने भी माहौल खराब करने की कोशिश की है उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान दो समुदायों में विवाद
दरअसल बीती रात बल्दीराय थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में दुर्गापूजा विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए थे. देखते ही देखते मामला इस कदर बिगड़ गया था कि कुछ अराजकतत्वों ने पथराव शुरू कर दिया और वहां खड़ी कुछ मोटरसाइकिलों को भी आग के हवाले कर दिया. पथराव के दौरान सिपाही समेत करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी समेत भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद हालात पर नियंत्रण पाया गया.
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद की सूचना आई, पुलिस यहां मौके पर पहुंची जो भी उपद्रव कर रहे थे उन्हें हटा दिया गया. फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं.
मामले में अब तक आठ लोग गिरफ्तार
इसी घटना के बाद हालात का जायजा लेने मंगलवार को एडीजी जोन बृजभूषण सुल्तानपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस उच्च अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा. पुलिस ने अभी तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर बाकी लोगों को भी चिन्हित करने की कोशिश कर रही है ताकि कड़ी कार्रवाई की जा सके.
ये भी पढ़ें-