Shravasti News: सरयू नहर का पानी ओवरफ्लो होने से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद, एक हफ्ते पहले ही की थी बुआई
Saryu Canal Over Flow: बीती रात सरयू नहर का पानी ओवर फ्लो हो जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूबकर बर्बाद हो गई, जबकि किसानों ने एक हफ्ते पहले ही गेहूं की बुआई की थी.

Shravasti Saryu Canal Over Flow: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती (Shravasti) में पानी किसानों का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है. जहां पहले बाढ़ (Flood) ने किसानों की फसलों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया तो वहीं बीती रात सरयू नहर के माइनर में पानी ओवर फ्लो (Water Over Flow) हो जाने से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई, जबकि किसानों ने अभी एक हफ्ते पहले ही गेहूं की बुआई की थी. इसकी वजह से उनकी फसल पूरी बर्बाद हो गई. जब इसकी सूचना लेखपाल और उच्च अधिकारियों को दी गई तो वो हालात देखने तक मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे किसान भड़क गए और उन्होंने भिनगा लक्ष्मणपुर टू लेन मार्ग को जाम कर दिया.
श्रावस्ती में बीती रात कोतवाली भिनगा के लक्ष्मणपुर में सरयू नहर के माइनर में पानी ओवरफ्लो होने से किसानों की हाल ही में बोई गई गेहूं की सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गई. जिससे किसान एक बार फिर परेशान हो गया. इससे पहले भी बरसाती सीजन में बाढ़ ने यहां काफी तांडव मचाया था और धान की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई थी. किसी तरह एक हफ्ता पहले किसानों ने खेतों की नमी दूर करके गेहूं की बुआई की थी, जैसे ही गेहूं उगने लगा था सरयू नहर के पानी ने फिर तबाही मचा दी.
गुस्साएं किसानों ने किया रोड जाम
इस बारे में जब लेखपाल और उच्च अधिकारियों सूचना दी गई तो कोई अधिकारी मुआयना करने नहीं पहुंचा जिसको लेकर किसान नाराज हो गए और भिनगा लक्ष्मणपुर टू लेन मार्ग को पूरी तरीके से जाम कर दिया. जिसके बाद यहां गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई. इस दौरान किसानों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. काफी देर के बाद लक्ष्मणपुर और कोतवाली भिनगा पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद किसानों को किसी तरह समझा-बुझाकर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया गया. तब कहीं जाकर धरना खत्म हो सका.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ओम प्रकाश राजभर? खुद दिया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















