Shamli News: शामली जनपद की कैराना कोर्ट (Kairana Court) में सपा विधायक नाहिद हसन (Nahid Hasan) की हुई पेशी हुई. इस दौरान अदालत परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे. पुलिस वालों ने मीडिया कर्मियों का इसकी कवरेज करने से रोका, जिसके बाद उन्होंने इस दौरान पुलिस वालों ने मीडिया को कवरेज करने से रोका और उनके साथ धक्का-मुक्की भी की गई. कोर्ट में पेशी के दौरान नाहिद हसन ने कहा कि उन्होंने न्यायालय पर पूरा भरोसा है.
पेशी के दौरान मीडिया से धक्का मुक्कीकैराना विधानसभा सीट से विधायक नाहिद हसन की आज एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. नाहिद पर एसडीओ के साथ की गई घटना में धारा 307 के मामले में पेशी हुई थी. कोर्ट पेशी के दौरान जहां पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. इस दौरान मीडिया को भी कवरेज से रोका गया, जिसके बाद पुलिस और मीडिया कर्मियों में धक्का-मुक्की हुई. इस मामले में जब मौके पर मौजूद एसएसआई राधेश्याम से बात की गई कि मीडिया को क्यों रोका जो रहा है तो वो इस सवाल से कन्नी काटते हुए नजर आए. नाहिद हसन को जब कोर्ट में लाया जा रहा था तो उसने मीडिया के सामने कहा कि मुझे कोर्ट के इंसाफ पर भरोसा है.
चित्रकूट जेल में बंद हैं नाहिद हसनदरअसल साल 2019 में झिंझाना थाने पर सपा विधायक नाहिद हसन व झिंझाना निवासी हैदर के खिलाफ विद्युत विभाग के जेई पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. करीब 10 महीने से सपा विधायक नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट व एक अन्य मुकदमे में जमानत न मिलने की वजह से चित्रकूट की जेल में बंद हैं. मंगलवार को इसी मामले में विधायक नाहिद हसन को चित्रकूट जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया था. अदालत में चली करीब 15 मिनट की कार्रवाई के बाद नाहिद हसन को वापस चित्रकूट जेल के लिए रवाना कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या BSP की वजह से उपचुनाव हारी सपा? स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर फोड़ा ठीकरा