Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में कुछ नकाबपोश बदमाशों के देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. ये बदमाश थाना खुटार क्षेत्र के गांव बेला में गन्ने के खेतों और बागों से होते शुक्रवार की शाम को दिखाई दिखाई दिए थे. इन बदमाशों को देखने के बाद से गांववाले दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि दो दिन पहले ही पास के गांव में कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया था, ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका उन्हें सताने लगी है.
नकाबपोश बदमाशों को लेकर डरइन नकाबपोश बदमाशों के देखे जाने के बाद से ग्रामीणों की नींद उड़ी हुई है. दो दिन पहले यहां के खाड़ेपुर नवदिया और सिंहपुर में बदमाशों ने घर में घुस कर डकैती की थी. इस वारदात में उन्होंने बच्चों और महिलाओं को भी निशाना बनाया था. सिंहपुर गांव में एक फार्मर के यहां लाखों की डकैती डाली गई, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो सका है, जबकि आस पास के क्षेत्रों में लगातार बदमाश देखे जानें की सूचनाएं आ रही है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है. बदमाश होने की आहट पर ग्रामीण एकसाथ चीखते-चिल्लाते हुए गांव की रखवाली कर रहे हैं.
गांव की रखवाली के लिए एकजुट हुए ग्रामीणग्रामीण खुद ही अपनी रक्षा के लिए एकजुट हो गए हैं. शोर मचाने पर सैकड़ों की संख्या में गांववाले लाठी-डंडे और असलहा लेकर मौके पर पहुंच जाते है और गांव से सटे बागों, गन्ने के खेतों की तलाशी शुरु कर देते हैं, लेकिन बदमाश इतने शातिर हैं, कि वो पकड़ में ही नही आते हैं, ग्रामीणों द्वारा काफी देर तक गन्ने में छानबीन करने के बाद भी ग्रामीणों के हाथ निराशा ही लग रही है, जबकि जंगलों और आस पास के बागों और गन्ने के खेतों में संदिग्ध लोगों के देखे जाने के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. Congress Protest: 'रामभक्तों के अपमान के लिए देश से माफी मांगें', काले कपड़े में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले CM योगी
पुलिस ने भी बढ़ाई इलाके में गश्तइस संदर्भ में जब एसपी एस आनंद से पूछा गया तो उन्होंने ने भी थाना खुटार क्षेत्र में कुछ संदिग्धों के देखे जानें की पुष्टि की है. उन्होंने ये भी कहा कि थाना खुटार इंस्पेक्टर इस मामले में लगातर सक्रियता निभा रहे हैं और डायल 112 को सूचना मिलते ही तत्काल गश्त पर भेज कर क्षेत्र में कांबिग कराई जा रही है. एसपी ने कहा कि 7 जुलाई को एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है जिसमें कुछ संदिग्ध लोगों को देखा गया है. पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- UP MLC Election 2022: सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, बताया किससे हुई गलती