Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) पहुंची वीएचपी (VHP) की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची (Sadhvi Prachi) ने हिंदुओं को केवल पैसा कमाने की चिंता है. उन्होंने विशेष समुदाय पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुसलमानों को हिंदुस्तान पर हजारों सालों तक शासन करने की है. साध्वी प्राची ने विवादित बयान देते हुए कहा कि मस्जिदों और मदरसों से लव जिहाद (Love Jihad) फैलाया जा रहा है. 


साध्वी प्राची ने कहा, "जिस दिन ये मस्जिद और मदरसे बंद कर दिए जाएंगे उस दिन हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया अमन चैन कायम हो जाएगा." बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में पहुंची साध्वी प्राची ने मीडिया से कहा, "अब ये केवल लव जिहाद नहीं बल्कि लैंड जिहाद, गेम जिहाद भी हो गया है." उन्होंने कहा की उत्तराखंड देवभूमि है और वहां पर गैर हिंदुओं का कब्जा होता जा रहा है. ये लोग कई आईडी बनाकर पूरे पूरे गांव पर कब्जा कर रहे हैं और हिंदू पलायन कर रहा है. उत्तराखंड के सीएम धामी को इनकी जांच करवानी चाहिए. 


हिंदुओं को केवल पैसा कमाने की है चिंता- साध्वी प्राची


अल्पसंख्यकों पर अवैध कब्जे का आरोप लगाते हुए साध्वी प्राची ने कहा, "देवभूमि में अवैध कब्जा करके सरकारी जमीनों, रेलवे की जमीन पर अवैध मजारों को बना लिया गया है. इसलिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन पर बुलडोजर चलवा रहे हैं." साध्वी प्राची ने कहा कि हिंदुओं को केवल पैसा कमाने की चिंता है और मुसलमानों को चिंता हिंदुस्तान पर शासन करने की है. एक समुदाय विशेष पर गंभीर आरोप लगाते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि उनका एजेंडा है कि हजारों साल तक हिंदुस्तान पर शासन कैसे करें. 


मस्जिदों और मदरसों से बांटा जा रहा लव जिहाद का ज्ञान- साध्वी प्राची


साध्वी प्राची ने मुस्लिम समुदाय पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "नेशनल हाइवे पर केवल मुसलमानों की ही पंचर की दुकानें मिलेगी, इसकी पीछे बहुत गहरी साजिश है. विवादित नेत्री साध्वी प्राची ने कहा की हमने कई बार खुले मंच से कहा है की मस्जिदों और मदरसों से लव जिहाद का ज्ञान बांटा जा रहा है. इसलिए ये मदरसे और मस्जिद बंद होनी चाहिए."


ये भी पढ़ें: Ayodhya News: राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने पीएम मोदी और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए की भविष्यवाणी, जानें- क्या कहा