Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर मथुरा में बवाल देखने को मिला. यहां मथुरा थाना हाईवे इलाके में युवाओं ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए युवाओं ने अग्निपथ वापस लिए जाने की मांग को लेकर पथराव किया. साथ ही बसों और कारों में तोड़फोड़ कर दी. वहीं स्थिति को संभालने के लिए भारी संख्या में मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे युवाओं पर हल्का बल प्रयोग किया. बवाल और बढ़ता देख स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े.  

इस मामले को लेकर जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि युवाओं ने जनपद में कुछ स्थानों पर जाम लगाया और तोड़फोड़ और पथराव भी किया. उनका कहना है कि कुछ युवाओं ने बसों में तोड़फोड़ भी की. गुस्साए युवाओं ने मथुरा में एक ट्रेन को भी रोका. बाद में पुलिस बल के पहुंचने पर ट्रेन को रवाना किया गया.

रोड किया जामवहीं एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि आगरा से पलवल जाने वाली सड़क पर अग्निपथ योजना को लेकर रोड जाम किया गया. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल और अधिकारी मौजूद थे. इसको लेकर हमनें युवाओं को समझाया. उन्हीं में से कुछ अराजक तत्वों द्वारा कुछ कागजों में आग लगाने का प्रयास किया गया और पत्थरबाजी की गई. इसके ऊपर हल्का बल प्रयोग करके उनको यहां से खदेड़ा गया.

सीसीटीवी से करेंगे पहचानएसएसपी ने बताया कि एनएच को दोबारा से चालू करवा दिया गया है, हमारे द्वारा लगातार एनएच के ऊपर टोलियां बनाते हुए पेट्रोलिंग की जा रही है, जो सीसीटीवी की फुटेज हैं उनके द्वारा उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Agnipath Protest: यूपी में 17 जगहों पर अग्निपथ योजना का विरोध, बलिया-वाराणसी में तोड़फोड़ तो अलीगढ़ में फूंकी पुलिस चौकी

Watch: अलीगढ़ में बेकाबू हुए प्रदर्शनकारी, जट्टारी पुलिस स्टेशन को किया आग के हवाले, पुलिस की गाड़ी भी फूंकी