लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं. वोटर यात्रा के माध्यम से कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रही है. वहीं अब कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा पर एनडीए की सहयोगी रालोद की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है.
'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कांग्रेस और राजद समर्थकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियाँ दिए जाने पर, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) नेता मलूक नागर की प्रतिक्रिया सामने आई है. रालोद नेता ने मलूक नागर ने कहा, जब कोई हार जाता है तो वह हताशा में गाली देता है, और कहता है कि अब ये चुनाव लड़ कर दिखा.
चुनाव से पहले स्वीकार की हार- मलूक नागर
मलूक नागर ने कहा, "... महागठबंधन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियाँ देना इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने चुनाव से पहले ही निराशा में हार मान ली है. इतिहास गवाह है कि जब भी मोदी जी को गालियाँ दी गईं, वे और भी मज़बूत होकर उभरे हैं..."
तमिलनाडु CM एमके स्टालिन पर साधा निशाना
रालोद नेता मलूक नागर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने पर निशाना साधा है. उनके मुताबिक, स्टालिन की मौजूदगी इंडिया अलायंस को कमजोर करेगी, क्योंकि स्टालिन के सनातन धर्म, हिंदी भाषी क्षेत्रों और हिंदी के खिलाफ दिए गए पुराने बयान बिहार की जनता को स्वीकार नहीं होंगे. उन्होंने स्टालिन के बयानों को सनातन धर्म, गऊ माता और भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया, जिसे बिहार की जनता अपमान के रूप में देख रही है.
वोटर अधिकार यात्रा का आज 12वां दिन
गौरतलब है कि लोकसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव की बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है. आज वोटर अधिकार यात्रा के 12वें गुरुवार (28 अगस्त, 2025 को राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव ने सीतामढ़ी के जानकी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. इसके बाद यात्रा की शुरुआत की.