Raebareli Police Encounter: उत्तरप्रदेश के रायबरेली में पुलिस (Raebareli Police) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने की वजह से घायल हो गया जबकि दो अन्य बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. ये बदमाश पिछले हफ्ते महिला सब इंस्पेक्टर से हुई 5 लाख रुपये की लूट मामले में वांछित चल रहे थे. शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने राजघाट के पास इस तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़पुलिस के मुताबिक 30 मई को दिनदहाड़े एक महिला सब इंस्पेक्टर से 5 लाख रुपये की लूट कर ली गई थी. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह, शहर कोतवाल राघव कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीमें बनाई गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शहर कोतवाली के राजघाट के पास मोनू कुमार और काशी यहां पहुंचने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने इनकी घेराबंदी की. इस घेराबंदी के दौरान मोनू ने पुलिस पर फायर कर दिया, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें उसके पैर में गोली लग गई. पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
महिला दरोगा से हुई थी 5 लाख की लूटपुलिस ने बताया कि बीते सप्ताह एक महिला दरोगा के साथ डिग्री कॉलेज चौराहे पर लूट हो गई थी. महिला दरोगा के पास 5 लाख नगद था जिसके बाद पुलिस की टीम में इन बदमाशों की तलाश में जुट गई. शुक्रवार को सुबह तड़के मोनू कुमार व उनके साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें इन बदमाशों के पास से ₹4,20000 नगद 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुई साथ ही एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. तीनों बदमाश बिहार प्रांत के कटिहार जनपद के नए पुरवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि आज सुबह हुई मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि उसे दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये तीनों बदमाश एक बाइक पर सवार होकर राजघाट की तरफ जा रहे थे. जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 4 लाख 20 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस अब तीनों के आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें-
Prayagraj में कड़े इंतजाम के बीच होगी जुमे की नमाज, प्रशासन ने बनाई 46 संदिग्धों की सूची