Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में अमृत सरोवर योजना के तहत इगलास ब्लॉक के भौरा गौरवां एवं गंगीरी के सिखरना गांव में बने दो तालाबों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सामने प्रजेंटेशन किया जाएगा. प्रशासन ने इसके लिए तैयारी करा ली है. प्रदेश भर में कुल 10 तालाबों का चयन किया गया है. अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsava) में केंद्र सरकार ने हर लोकसभा क्षेत्र (Loksabha) में अमृत सरोवर योजना में 75 तालाबों को विकसित करने का निर्णय लिया है. भौरा गौरवा तालाब 1.3 एकड़ में है, तो सिखरना का तालाब 1.1 एकड़ में है। दोनों तालाबों में से मिट्टी खुदाई का काम पूरा किया जा चुका है. बारिश भी शुरू हो गई है, बारिश के पानी से तालाब भर जाएंगे.

पीएम मोदी के सामने होगा प्रेजेंटेशन

अलीगढ़ में बने ये दोनों तालाब अन्य पंचायतों के मुकाबले बेहतर बताए जाते हैं. भविष्य में इन तालाबों को पिकनिक प्वाइंट के रूप में भी प्रयोग किया जा सकेगा. अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में प्रत्येक जनपद में 75 तालाबों को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है. अलीगढ़ में भी 75 से ज्यादा तालाबों का चुनाव किया है. उनको मनरेगा श्रमदान और 15वें वित्‍त आयोग की धनराशि से बहुत सारे विकास कार्य किए गए हैं. जिसमें तालाबों का सौंदर्यीकरण उनके पानी की निकासी और प्रवेश की व्यवस्था गंदा पानी ना जाए इसका प्रबंध और इस प्रकार के सरोवर को विकसित करने की योजना बनाई गई है ताकि वह गांव के लिए सार्वजनिक उपयोग के लिए स्थल बन सके. 

डीएम ने जताई फैसले पर खुशी

डीएम ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी की बात है कि अलीगढ़ में ये कार्य हुआ है उसमें से 2 सरोवरों का चयन माननीय प्रधानमंत्री जी के पोर्टल द्वारा किया गया है. अर्थात वहां कुछ उल्लेखनीय कार्य हुआ है जिसके कारण उनका चुनाव किया गया है. हमारे लिए जितने भी अमृत सरोवर हैं उनको समान रूप से विकसित कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि बरसात आ रही है उसके पानी हम सहेज सके और 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मन रहा होगा तो उसमें हम प्रत्येक अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण कर सके और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में लोकार्पित कर सके. इसलिए उसमें कार्य किया जा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ये जो तालाब बन रहा है प्रधानमंत्री जी की देन है ये बहुत बढ़िया बन रहा है और हमारे जो प्रधान जी और सभी लोगों की बदौलत ये मिला है. इससे गांव का विकास होगा. बच्चे और सभी लोग जाएंगे. घूमने फिरने के लिए बढ़िया सुविधा है. पशुओं के पानी वगैरह पीने के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था है. 

ये भी पढ़ें- 

Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में ये है यूपी का समीकरण, आंकड़ों में BJP को हो रहा है बड़ा फायदा

Nupur Sharma को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद सपा सांसद एसटी हसन का बयान, कहा- माफी से काम नहीं चलेगा