समाजवादी पार्टी से निष्कासित होने के बाद चायल विधायक पूजा पाल लगातार सपा पर हमलावर बनी हुई है. गुरुवार को सपा विधायक रागिनी सोनकर 'कौन हैं पूजा पाल?' पूछने पर अब उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी है. पूजा पाल ने कहा कि वो पीडीए समाज की वो महिला है जिसने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई थी.
पूजा पाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर मछलीशहर सीट से सपा विधायक रागिनी सोनकर को जवाब दिया. उन्होंने लिखा- 'किसी ने पूछा है पूजा पाल कौन? पिता की विरासत से विधायक बनने वाले को जवाब देने का मतलब नहीं?
क्योंकि जब पूजा पाल कोर्ट और कचहरी में जब दौड़ती थी न्याय के लिए तो वो लोग अपने पिता की एंबेसेडर से बड़े कॉलेज में जाते थे तो उनको किसी के संघर्षों का मूल्य क्या ही पता होगा. लेकिन फिर भी बता दूं..पूजा पाल उस PDA की पीड़ित महिला है जिसने अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जब कुछ लोग उसी माफिया के घर चाय पानी करते थे.
रागिनी सोनकर को दिया जवाब
दरअसल पूजा पाल के निष्कासन को लेकर सपा विधायक रागिनी सोनकर से जब सवाल किया गया तो उन्होंने पूछा "कौन पूजा पाल? पूजा पाल किस पार्टी में है? अच्छा हुआ आपने ये बताया.. क्योंकि मुझे ये पता नहीं था. जनता भी इस वजह से रोष में है."
रागिनी सोनकर ने पूजा पाल पर पार्टी को धोखा देने का भी आरोप लगाया और कहा कि वो सपा के भरोसे चुनाव जीत कर आईं थीं. जब समय जनता और समाजवादी पार्टी को भरोसा था कि वो हमारे सदस्य को चुनकर आगे भेजेंगी तो उन्होंने उस समय पार्टी को धोखा दिया. आगे जो प्रक्रिया हो रही है वो तो पार्टी अपने हिसाब से एक्शन लेती है.
सपा ने पूजा पाल का पार्टी से निकाला
बता दें कि पूजा पाल ने यूपी विधानसभा के सत्र में विजय डॉक्यूमेंट पर अपनी बात रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का जमकर तारीफ की थी. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने उन पर एक्शन लेते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया.
पूजा पाल को सपा से निकाले जाने पर बृजभूषण शरण सिंह ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले पूर्व सांसद?