Bareilly Murder Case: बरेली पुलिस ने ढावा मालिक की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए 3 हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके पास से धारदार हथियार भी बरामद किया है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि ढावा मालिक की 3 लोगों ने महज 4 रुपये के लिए निर्मम हत्या की थी. 13 मार्च को ढावा मालिक का शव ढावे के बाहर खून से लथपथ हालत में मिला था.


4 रुपये के लिए की हत्या
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धांतिया निवासी मुन्ना उर्फ मुशर्रफ ने ट्यूलिया स्थित सेवाराम के ढावे पर 12 मार्च को अपनेबेक साथी के साथ चाय पी थी. सेवाराम ने 2 चाय के 20 रुपये मांगे तो मुन्ना लड़ने लगा और कहने लगा की मैं तो दो चाय के 16 रुपये ही दूंगा. जिस पर सेवाराम ने मुन्ना की काफी बेइज्जती कर दी. जिस पर मुन्ना को 20 रुपये ही चाय के देने पड़े.


ये बात उसने अपने दोस्तों को जाकर बताई जिसके बाद मुन्ना अपने दो दोस्तों ननकू उर्फ मुन्नवर और मोजिम खां के साथ ढावे पर पहुंचा और फिर 12 मार्च की रात में ही तीनो ने मिलकर सेवाराम को मौत के घाट उतार दिया. तीनो ने पहले सेवाराम को पीटा और फिर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. ढावा मालिक सेवाराम का शव 13 मार्च की सुबह ढावे के बाहर खून से लथपथ हालत में मिला था. जिसके बाद सेवाराम के बेटे की तरफ से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई. जिसके बाद पुलिस ने तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ने को तैयार 6 विधायक, इस सीट पर अटकलें सबसे तेज


Yogi Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रयागराज से बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल, LED स्क्रीन पर होगा सीधा प्रसारण