UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर आ रहे हैं. पीएम के साथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान कानपुर में मौजूद रहेंगे. चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इससे पहले पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. पीएम की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए रिहर्सल किया गया और वाहनों की चेकिंग भी की गई. पुलिस ने बताया कि ट्रक और डंफर के रूट में बदलाव किए गए हैं. 

पुलिस बल किया गया तैनातप्रधानमंत्री मोदी शनिवार को कुछ समय के लिए कानपुर शहर में होंगे. इस दौरे को लेकर पुलिस कमिश्नरेट कड़े सुरक्षा के इंतजाम में जुटी हुई है. दरअसल, शुक्रवार को पूरे दिन पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना और संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी अन्य सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके साथ ही निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जुटे रहे एयरपोर्ट के अंदर और बाहर आसपास के तीन-तीन किलोमीटर के क्षेत्र की ड्रोन और अन्य खुफिया एजेंसियों के द्वारा जांच कराई गई. इसके साथ ही एयरपोर्ट की एन्टी सबोटाज चेकिंग की गई. इसके अलावा वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. 

Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने बाइक शोरूम में हुई लाखों की चोरी का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

भारी वाहनों का बदलेगा रूट 

प्रधानमंत्री मोदी के जालौन जिले में कार्यक्रम के दौरान कानपुर जिले से झांसी की और मौरंग, बालू, गिट्टी लोड करने के उद्देश्य से आने वाले ट्रकों को उस समय नियंत्रित रखने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 27) पर आवागमन के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होने की संभावना न रहे इसके लिए भारी वाहनों का आवागमन निम्न रूप से परिवर्तित रहेगा. इसके लिए सुबह 08.00 बजे से 15.00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन परिवर्तित रहेगा.

  • लखनऊ उन्नाव से आने वाले व्यावसायिक भारी वाहन उन्नाव से रायबरेली रोड होकर चौडगरा से हमीरपुर और औरैया जा सकेंगे.
  • प्रयागराज की तरफ से आने वाले व्यावसायिक भारी वाहन चौडगरा घाटमपुर होकर औरैया जा सकेंगे.
  • मोरंग मण्डी हमीरपुर रोड़ से लखनऊ जाने वाले भारी व्यावसायिक वाहन घाटमपुर जहानाबाद चौडगरा रायबरेली रोड उन्नाव से होकर लखनऊ जा सकेंगे.

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी, लखनऊ ट्रामा सेंटर से फरार हुए ईरानी गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार