Varansi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को काशी दौरे पर आ रहे हैं. यहां से आने वाले चुनाव 2024 का आगाज भी करेंगे. पीएम काशी आगमन के दौरान रुद्राक्ष में एक घण्टे दस मिनट बिताएंगे और शिक्षाविदों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. साथ ही नमो घाट का तोहफा भी देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वो काशी की जनता को कई सौगात देंगे, लेकिन सबकी नजर नमो घाट पर टिकी है.


लगभग 36 महीने बाद सपनों का ये घाट हकीकत बनकर उतरा 
नमो घाट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जाता है. साल 2019 में पीएम ने नमो घाट की नींव रखी थी और लगभग 36 महीने बाद उनके सपनों का ये घाट हकीकत की जमीन पर उतर चुका है. दो चरणों मे बनने वाले इस घाट का पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. सभी घाटों में एकमात्र नमो घाट ही ऐसा है जो सड़क, जल और वायु मार्ग से जुड़ा है. पूरी तरह से भारतीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन शैली की पहचान के तौर पर पहचान रखने वाले सूर्य नमस्कार को समर्पित इस घाट का अब बस इंतज़ार है,


फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी लगाया गया
पीएम मोदी के हाथ लोकार्पित होने के करीब 21 हज़ार वर्ग मीटर में बने इस घाट की लागत 34 करोड़ है. जो लगभग आधा किमी लम्बा है. इसका पहला फेज बन कर पूरी तरह से तैयार है. इसके निर्माण में मेक इन इंडिया और वोकल फॉर लोकल का भी समावेश दिखेगा. यहां पर्यटक सुबह-ए-बनारस की आरती, वाटर एडवेंचर, योगा, और संध्या की गंगा आरती भी होगी. इस घाट पर गेल इंडिया की तरफ से एक फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन भी लगाया गया है. इस घाट से क्रूज़ के ज़रिए वाराणसी और आसपास के शहरों में भी लोग जा सकेंगे.


पीएम का काशी दौरा खास है और इसी दिन काशी में शिक्षाविदों का जमावड़ा होगा. पूरे देश के कुलपति और आई आई टी निदेशक यहां पहुंचेंगे और पीएम को सुनेंगे. कहा जा रहा है कि सर्व विद्या की राजधानी से शिक्षा के नए आयाम का भी आगाज होगा और रुद्राक्ष इसका गवाह बनेगा. 2014 के चुनाव में नमो मंत्र सबकी जुबान पर था और अब काशी में नमो घाट बनकर तैयार है. पीएम ने काशी को इस घाट की सौगात देकर न सिर्फ लोगों को सावन का तोहफा देंगे बल्कि चुनाव का आगाज कर एक बार फिर से नमो नमः के मंत्र को जन जन तक पहुंचाएंगे.


ये भी पढ़ें:-


Ascot Hill Station: पहाड़ों की गोद में बसा अस्कोट, अब तक अनछुआ है उत्तराखंड का ये टूरिस्ट स्पॉट


Rudraprayag News: केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन की चपेट में आने से महाराष्ट्र की महिला की मौत, पांच घायल