Ayodhya News:  5 अगस्त का दिन अयोध्या के लिए बहुत ही खास दिन है. आज से ठीक 2 साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की नींव रखी थी. मंदिर का निर्माण कार्य 40 फ़ीसदी पूरा हो चुका है और 2024 तक देश विदेश के श्रद्धालु यहां आकर प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा का कहना है मुहूर्त के अनुसार 14 जनवरी 2024 यानी मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रभु श्री राम के दर्शन और पूजा अर्चना का सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा.


मंदिर निर्माण का 40 फीसद काम पूरा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि मंदिर की फाउंडेशन तैयार किए जाने के बाद 21 फुट ऊंचे फर्श को भी तैयार कर लिया गया है. गर्भगृह स्थल पर नक्काशी किये गए राजस्थान की पिंक सैंड स्टोन को जोड़ने की प्रक्रिया भी तेजी के साथ चल रही है. मंदिर की सुरक्षा के लिए तैयार किए जा रहे रिटेनिंग वॉल का कार्य 3 दिशाओं में लगभग पूरा हो चुका है. मंदिर निर्माण के लिए जमीन के नीचे किए जाने वाला कार्य पूरा किया जा चुका है और अब जमीन तल पर मंदिर का निर्माण और शिखर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.


राम मंदिर का निर्माण कार्य करा रहे इंजीनियरों ने बताया कि प्लिंथ निर्माण में 17 हजार ग्रेनाइट स्टोन लगने हैं. प्लिंथ निर्माण का काम 3 चौथाई पूरा हो गया है. 1 जून से गर्भगृह के पश्चिम में अर्धचंद्राकार तराशे गए बंसी पहाड़पुर के पत्थर गुलाबी रंग के बलुआ पत्थरों को लगाने का कार्य भी चल रहा है. 2 महीने में 250 से ज्यादा नक्काशीदार पत्थरों के लेयर गर्भगृह के पश्चिम में परिक्रमा मार्ग पर पूर्ण रूप से स्थापित कर दिया गया है.


सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
श्री राम मंदिर आतंकियों के निशाने पर है इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिस जगह पर मंदिर बन रहा है, उस 8 एकड़ के स्थान को रेड जोन घोषित किया गया है. रेड जोन में सिर्फ अनुमति पत्र धारक लोगों को ही प्रवेश दिया जाता है. रेड जोन को लोहे की बैरिकेडिंग से घेरकर चारों तरफ वॉच टॉवर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. रेड जोन में 24 घंटे पुलिस, पीएसी और सेंट्रल फोर्सेज की ड्यूटी रहती है. यहां की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. इस जोन के ऊपर ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है.


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का दावा- कांग्रेस को ईश्वर का श्राप मिला है, बताई ये वजह