Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में एक लकड़ी की दुकान के अंदर बनी एक इमारत को लेकर विवाद हो गया. हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के जिलाध्यक्ष पकंज शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ यहां पहुंचे और इस बिल्डिंग में शिवलिंग (Shivling) ले जाकर रख दिया और पूजा पाठ करना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया है. आरोप है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा पुरानी इमारत को जबरन मंदिर बताकर बेवजह विवाद की स्थिति पैदा की जा रही है और उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है. पुलिस मले की जांच कर रही है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के भल्ला फर्नीचर की है.
लकड़ी की दुकान में मंदिर को लेकर विवादखबर के मुताबिक थाना कोतवाली क्षेत्र के लकड़ी मंडी स्थित भल्ला फर्नीचर मालिक ने सुबह दुकान खोली. इसी दौरान हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ शिवलिंग लेकर प्राचीन मंदिर नुमा इमारत में जाकर बैठ गए और पूजा पाठ करना शुरू कर दी. देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जमा होने लगी. इसके बाद सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और पूछताछ की गई. वहीं तहसील लेखपाल टीम द्वारा जमीन की पैमाइश के लिए भी टीम भेज दी गई हैं.
दुकान के मालिक ने बताई निजी संपत्तिइस मामले पर दुकान के मालिक दीपक भल्ला का कहना है कि ये उनकी निजी दुकान है जो सालों पुरानी है. जिस पर पुश्तैनी समय से ही किसी बुजुर्ग की चरण पादुकाएं बनी है. जिसको हिंदू जागरण मंच के लोग जबरन मंदिर बताकर विवाद की स्थिति पैदा कर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई दिनों से इसे लेकर उनका मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. आज सुबह ये लोग शिवलिंग लेकर आ गए और भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया. जब विरोध किया तो लड़ने के लिए तैयार हो गए. हमारे पास जमीन के कागज मौजूद हैं.
हिन्दू जागरण मंच ने लगाया ये आरोपवहीं पूरे मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा इससे पहले भी उन्होंने इस मंदिर को लेकर शिकायत की थी तो अधिकारियों ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए थे. मंदिर का जीर्णोद्धार न होने के बाद आज हिंदू जागरण मंच के लोगों ने मंदिर को लेकर जनता की आवाज पर एकत्र होकर विरोध किया है. पहले यहां पर मूर्तियां थी जिन्होंने तुड़वा दिया गया है.
दोनों पक्षों से पूछताछ
इस पूरे मामले पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि लकड़ी मंडी में एक मंदिर नुमा इमारत है जिस पर हिंदू जागरण मंच के लोगों ने शिवलिंग ले जाकर रख दिया और विवाद की स्थिति बना दी. जिसको लेकर दुकान के मालिक का कहना है कि वो मंदिर नहीं है उनकी निजी जमीन है. दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-