Basti Crime News Today: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में डीजे पर गाने बजने को लेकर बाराती और अन्य लोगों में मारपीट हो गई. घटना रुधौली थाना क्षेत्र के निपनियां गांव में रविवार देर रात की है. घटना की जानकारी होते ही एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी निपनियां कला गांव पहुंचे. एसपी बस्ती ने बताया कि मामले में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 


बस्ती जनपद के रुधौली थाना अंतर्गत निपानियां कला में डीजे पर गाना बदलने को लेकर गांव के दबंगों ने बारातियों को जमकर पीट दिया. इस घटना में 14 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस ने मासूम के शव कब्जे मे ले लिया. घटना स्थल पर पहुंचे एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी और एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह सीओ रुधौली सत्येंद्र भूषण तिवारी मौका ए वारदात का जायजा लिया. एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल की जा रही है.


डीजे बजाने को लेकर मारपीट


दरअसल बारात की अगुवानी के लिए दरवाजे पर पहुंची थी. इस दौरान डीजे पर बीजेपी के समर्थन में बज रहे गाने के बोल को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिस पर बवाल हो गया. कुछ ग्रामीणों ने पहले बीचबचाव किया, लेकिन थोड़ी ही देर में लाठी-डंडे से लैश होकर मौके पर आ धमके. यह देखकर बारातियों में हड़कंप मच गया. लाठी-डंडे से पिटाई में 14 वर्षीय किशोर नारायण गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रुधौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.


बच्चे के पिता ने क्या कहा?


नारायण के पिता ने आरोप लगाया है कि पिटाई के बाद उसे हमलावरों ने गाड़ी से भी कुचल दिया था. थाना प्रभारी चंदन कुमार के अनुसार निपनियां कला निवासी कृष्णा यादव, रविन्द्र यादव और सूरज यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के एक बयान से बदल गया सपा का नारा? लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला!