UP Politics: लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश में खराब प्रदर्शन अब उसके लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. अब उसके सहयोगी ही उसे आंख दिखा रहे हैं. साक्षात्कार वाली नियुक्ति को लेकर अब अपना दल एस की नेता अनुप्रिया पटेल ने योगी सरकार की नियुक्तियों पर सवाल उठाएं हैं .

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर कहा है कि प्रदेश सरकार की साक्षात्कार वाली नियुक्तियों में ओबीसी , अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को यह कहकर छाँट दिया जा रहा है कि वह योग्य नहीं है (not found suitable) कहकर नियुक्ति से रोक दिया जा रहा है और बाद में इस पद को अनारक्षित घोषित कर दिया जाता है.

यूपी में भीतरघात करने वालों पर सख्त एक्शन तैयारी, 2027 के चुनाव में कटेंगे इन विधायकों के टिकट

अनुप्रिया पटेल ने की ये मांगअनुप्रिया पटेल ने लिखा है कि राज्य सरकार के अधीन सभी संस्थाएं साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति लिए आरक्षित पदों पर not found suitable की प्रक्रिया बार-बार अपनाते हुए और उन्हें पदों को अनारक्षित घोषित करने की व्यवस्था पर तत्काल रोक लगाई जाय जिससे इन वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों में आक्रोश न पनपे.

अनुप्रिया पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि चाहे जितनी बार भी जरूरी हो यह नियुक्ति प्रक्रिया अपनानी पड़े लेकिन हर हाल में यह सीटें उन्हें वर्गों से भारी जाएं जिनके लिए ये रिज़र्व हो, ना कि इसे not found suitable बताकर, अनरिजर्व्ड कर दिया जाए.

 अनुप्रिया ने चिट्ठी में लिखा कि यह भी अनुरोध है कि आवश्यक प्राविधान करते हुए सिर्फ साक्षात्कार आधारित नियुक्ति प्रक्रिया वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग हेतु आरक्षित पदों को सिर्फ इन्हीं वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों से भरा जाना अनिवार्य किया जाए चाहे इसके लिए जितनी भी बार नियुक्ति प्रक्रिया करनी पड़े.