Nagar Nikay Elections: पिछड़ा वर्ग आयोग (Backward Class Commission) के अध्यक्ष जस्टिस राम अवतार सिंह (Ram Avtar Singh) की अध्यक्षता में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों की गोरखपुर में बैठक हुई. बैठक में उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुनने के साथ ही तकनीकी सुझाव भी लिए गए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां के ओबीसी वर्ग (OBC) के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए बैठक हुई है. कुछ शिकायतें और समस्याएं हैं, उन्हें जल्द दूर कर लेंगे.
राम अवतार सिंह के अलावा इस बैठक में शामिल होने आयोग के सदस्य चोब सिंह वर्मा, महेंद्र कुमार, बृजेश कुमार सोनी और संतोष कुमार विश्वकर्मा सोमवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां उन्होंने कमिश्नर, जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों ने भी बैठक में समस्याओं और शिकायतों के बारे में पत्र सौंपा. इस अवसर पर जस्टिस राम अवतार सिंह ने कहा कि उनका आयोग कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए आया है. जनता के प्रतिनिधि और अन्य लोगों के साथ विचार-विमर्श किया गया.
शिकायतों के निपटारे के लिए आयोग करेगा यह पहलराम अवतार सिंह ने कहा, 'ये जनपद सीएम योगी आदित्यनाथ का है. सभी रिकार्ड देख लिए हैं. किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है. जो भी शिकायतें हैं, उसके लिए प्रार्थना पत्र ले लिए गए हैं. शिकायतों के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को बैठक बुलाने के लिए कहा गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आयोग का गठन पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ निष्पक्ष रूप से देने के लिए किया है.' आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि कमिश्नर और डीएम यहां बैठक में मौजूद थे. शिकायतों को लिखित रूप से प्राप्त कर लिया गया है. पब्लिक और मीडिया को भी बुलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें - UP Politics: नेताजी की राह पर शिवपाल यादव, पुराने समीकरण को मजबूत करने की कोशिश, तस्वीरों में दिखी झलक